Idols Found in Multan: मुल्तान में मिली मूर्तियां भारत को सौंपने की मांग करेगी विहिप

भारत में पाकिस्तान उच्चायुक्त से मुलाकात के दौरान विश्व हिंदू परिषद मुल्तान में मिली मूर्तियां भारत को सौंपने की मांग करेगी।

By Monika MinalEdited By: Publish:Mon, 31 Aug 2020 12:34 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2020 12:34 PM (IST)
Idols Found in Multan: मुल्तान में मिली मूर्तियां भारत को सौंपने की मांग करेगी विहिप
Idols Found in Multan: मुल्तान में मिली मूर्तियां भारत को सौंपने की मांग करेगी विहिप

नई दिल्ली, जेएनएन। विश्व हिंदू परिषद ( Vishva Hindu Parishad, VHP)  का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त से मुलाकात करेगा। विहिप के दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष कपिल खन्ना ( Kapil Khanna) की अगुवाई में  प्रतिनिधिमंडल की यह मुलाकात नई दिल्ली स्थित चाणक्यपुरी के कार्यालय में होगी। इस दौरान विहिप  मुल्तान में मिली मूर्तियां भारत को सौंपने की मांग करेगी। मुल्तान जिला कचहरी के मालखाने से अकूत खजाना मिलने की खबर है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, तकरीबन 60-70 साल से इस मालखाने को नहीं खोला गया था। इस खजाने में गहने , मूर्तियां, सोने की बिस्किटें हैं। अभी माल की गिनती जारी है। मीडिया के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। मालखाने के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि इस मालखाने में अंग्रेजों द्वारा लोगों से लगान के तौर पर लिया गया माल यहां बंद किया गया था।

मालखाने से पाकिस्तान की पुरानी करेंसी भी बरामद हुई जो पंजाब आर्कियोलॉजी डिपार्टमेंट व न्यायिक अधिकारियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में खोला गया। मुल्तान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व चेलयक पुलिस (Chellyak police) के  SHO ने मालखाने से खजाना मिलने की सूचना दी।

मालखाने पहुंची टीम को कमरे से छोटे-छोटे बैग बरामद हुए हैं।  इनपर 1950-51 और 52 की तारीखें अंकित हैं। मुल्तान डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इमरान सुलहरी ने पत्रकारों को बताया कि यह मालखाना काफी सालों से बंद था। मालखाने के खुदाई के समय ह कमरा खोला गया जहां से छोटे-छोटे बैग मिले हैं। 

chat bot
आपका साथी