भारत दौरे पर आए अमेरिकी विदेशमंत्री जॉन कैरी आज नहीं लौटेंगे वापस

सोमवार को भारत दौरे पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी आज वापस नहीं लौटेंगे।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Wed, 31 Aug 2016 06:54 PM (IST) Updated:Wed, 31 Aug 2016 07:16 PM (IST)
भारत दौरे पर आए अमेरिकी विदेशमंत्री जॉन कैरी आज नहीं लौटेंगे वापस

नई दिल्ली। दूसरे वाणिज्यिक एवं सामरिक वार्ता के लिए भारत दौरे पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी आज वापस नहीं लौटेंगे। इस बात की ख़बर समाचार एजेंसी पीटीआई ने दी है। हालांकि, पीटीआई ने जॉन कैरी के वापस ना लौटने के बारे में फिलहाल कोई वजह नहीं बताई है।

US Secretary of State John Kerry postpones his departure; not going today; no reason given immediately.

— Press Trust of India (@PTI_News) August 31, 2016

नई दिल्ली दौरे में जॉन कैरी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर महत्वपूर्ण बैठकें की। उनके साथ अमेरिकी वाणिज्य मंत्री पेन्नी प्रिट्जकर भी हैं। इसके साथ ही अमेरिकी प्रतिनिधिंडल का दल भी आया हुआ है।

पढ़ें- विश्व में अब शक्तिशाली देश के तौर पर होती है भारत की पहचान- अमेरिका

गौरतलब है कि अपने चौथे दौरे पर भारत आए जॉन कैरी बांग्लादेश से सोमवार की शाम को सीधे नई दिल्ली हवाई अड्डा पहुंचे थे। लेकिन, भारी बारिश के चलते लंबे जाम की वजह से उन्हें भी घंटेभर से ज्यादा दिल्ली के ट्रैफिक में फंसना पड़ा था।

बुधवार को भी तेज बारिश के चलते जॉन कैरी को दिल्ली में पहले से तय कई अपने कार्यक्रमों को रद्द करना पड़ा। अमेरिका में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री का ये दौरा भारत-अमेरिका के बीच सामरिक एवं वाणिज्यिक लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

पढ़ें- भारत-यूएस का पाक को दो टूक- आतंक का साथ दिया तो पड़ जाओगे अकेले

chat bot
आपका साथी