संघ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विसेज की मेन्स परीक्षा कल से हो रही है शुरू

यूपीएससी ने 3 जून को प्रीलिम्स की परीक्षा आयोजित की थी। प्री परीक्षा का रिजल्ट जुलाई में जारी किया गया था।

By Tilak RajEdited By: Publish:Thu, 27 Sep 2018 03:56 PM (IST) Updated:Thu, 27 Sep 2018 03:56 PM (IST)
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विसेज की मेन्स परीक्षा कल से हो रही है शुरू
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विसेज की मेन्स परीक्षा कल से हो रही है शुरू
नई दिल्ली, जेएनएन। संघ लोक सेवा आयोग 'सिविल सर्विसेज की मेन्स' परीक्षा कल यानि 28 सितंबर से आयोजित करेगा, जो 7 अक्टूबर तक चलेगी। उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि यूपीएससी ने 3 जून को प्रीलिम्स की परीक्षा आयोजित की थी। प्री परीक्षा का रिजल्ट जुलाई में जारी किया गया था।

लिखित परीक्षा कुल 1750 अंकों की होगी। मेन्स की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्‍कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्‍कार कुल 275 अंक का होगा। लिखित और साक्षात्‍कार मिलाकर कुल 2025 अंकों की परीक्षा होगी। उम्मीदवारों की रैंकिंग 2025 अंकों के स्कोर पर आधारित होती है। उम्मीदवारों को पद उनकी रैंकिंग और प्राथमिकताओं के आधार पर आवंटित किए जाते हैं।

chat bot
आपका साथी