स्मॉग का कहर: यूनाइटेड एयरलाइंस ने कैंसिल की दिल्ली की फ्लाइट्स

यूनाइटेड एयरलाइंस की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लोगों के स्वास्थ्य को लेकर यह फैसला लिया गया है।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Sat, 11 Nov 2017 04:46 PM (IST) Updated:Sat, 11 Nov 2017 05:08 PM (IST)
स्मॉग का कहर: यूनाइटेड एयरलाइंस ने कैंसिल की दिल्ली की फ्लाइट्स
स्मॉग का कहर: यूनाइटेड एयरलाइंस ने कैंसिल की दिल्ली की फ्लाइट्स

नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली में स्मॉग के चलते घट रही दृश्यता को देखते हुए अमेरिका की यूनाइटेड एअरलाइंस ने न्यूयॉर्क से दिल्ली की फ्लाइट्स का आवागमन रोक दिया है। यूनाइटेड एयरलाइंस की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लोगों के स्वास्थ्य को लेकर यह फैसला लिया गया है।

एअरलाइंस ने 9 से 13 नवंबर के बीच की यात्रा के सारे टिकट कैंसिल कर दिए हैं। यात्रियों को 18 नवंबर या उससे पहले टिकट दोबारा बुक करने के लिए कहा गया है। दोबारा बुक कराए टिकट पर अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।

United Airlines suspends it’s Newark-New Delhi flight due to poor air quality concerns in Delhi. pic.twitter.com/0PLwbcz3WD

— ANI (@ANI) November 11, 2017

बताते चलें कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली की एयर क्वालिटी गिरती ही जा रही है। शनिवार सुबह दिल्ली के मंदिर मार्ग में एयर क्वालिटी इंडेक्स 326, आनंद विहार में 430, सिरी फोर्ट में 316, द्वारका में 327, शादीपुर में 331 है। दिल्ली में शुक्रवार को भी जहरीले स्मॉग से राहत नहीं मिली। पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) का स्तर सामान्य से 9 गुना ज्यादा तक रहा। कई इलाकों में विजिबिलिटी महज 300 मीटर तक रही।

यह भी पढ़ेंः बैकफुट पर केजरीवाल, फिलहाल दिल्ली में लागू नहीं होगा ऑड-इवेन फॉर्मूला

यह भी पढ़ेंः वायु प्रदूषण कम करने में नाकाम रहा है ऑड-इवेन, जानें- क्या कहते हैं आंकड़े

chat bot
आपका साथी