Pulwama Terror Attack: राजनाथ सिंह ने शहीदों के शवों को कंधा देकर दी श्रद्धांजलि, देखें वीडियो

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों के शवों को कंधा देकर उनको परंपरागत तरीके से श्रद्धांजलि दी।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 04:43 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 07:08 PM (IST)
Pulwama Terror Attack: राजनाथ सिंह ने शहीदों के शवों को कंधा देकर दी श्रद्धांजलि, देखें वीडियो
Pulwama Terror Attack: राजनाथ सिंह ने शहीदों के शवों को कंधा देकर दी श्रद्धांजलि, देखें वीडियो

श्रीनगर, जेएनएन। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) में शहीद जवानों के शवों को कंधा देकर उनको परंपरागत तरीके से श्रद्धांजलि दी। गुरुवार को अवंतीपोरा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए।

शहीद जवानों के शवों को दिल्ली ले जाया जा रहा है सूत्रों की माने तो पीएम मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारण भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पालम हवाई अड्डे पर पहुंच सकते हैं। पीएम मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठाने की बात कही है।

#WATCH: Home Minister Rajnath Singh and J&K DGP Dilbagh Singh lend a shoulder to mortal remains of a CRPF soldier in Budgam. #PulwamaAttack pic.twitter.com/CN4pfBsoVr

— ANI (@ANI) February 15, 2019

आपको बता दें कि गुरुवार की शाम इस आतंकी हमले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि इस हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा था जवानों की इस शहादत का बदला लिया जाएगा। सीसीएस की बैठक के बाद आज पीएम मोदी ने कहा कि सुरक्षाबलों को कार्यवाही को पूरी छूट दे दी गई है। साथ उन्होंने यह भी कहा कि आतंकियों ने बड़ी गलती कर दी है इसमें शामिल लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी