1984 सिख दंगा पीड़ितों को गृहमंत्री ने बांटा मुआवजे का चेक

सिख दंगा पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि वितरित करने के लिए तिलक विहार इलाके में आज एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दंगा पीड़ित सिख परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये के चेक वितरित किया। इस मौके पर पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा भी मौजूद थे।

By Abhishake PandeyEdited By: Publish:Fri, 26 Dec 2014 12:39 PM (IST) Updated:Fri, 26 Dec 2014 01:17 PM (IST)
1984 सिख दंगा पीड़ितों को गृहमंत्री ने बांटा मुआवजे का चेक

नई दिल्ली। सिख दंगा पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि वितरित करने के लिए तिलक विहार इलाके में आज एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दंगा पीड़ित सिख परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये के चेक वितरित किया। इस मौके पर पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा भी मौजूद थे।

गौरतलब है कि केंद्र में सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार ने 1984 के सिख दंगा पीड़ितों को 5-5 लाख रुपये अतिरिक्त मुआवजा दिए जाने की घोषणा की थी।

पढ़े - झारखंड के अगले सीएम रघुवर दास, 29 को लेंगे शपथ

chat bot
आपका साथी