आधार डेटा लीक की खबरें गलत, नहीं लगी कोई सेंध: UIDAI

यूआइडीएआइ ने शनिवार को जोर देकर कहा कि आधार के डेटाबेस में कहीं कोई सेंध नहीं लगी है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Sat, 24 Mar 2018 10:43 PM (IST) Updated:Sun, 25 Mar 2018 07:18 AM (IST)
आधार डेटा लीक की खबरें गलत, नहीं लगी कोई सेंध: UIDAI
आधार डेटा लीक की खबरें गलत, नहीं लगी कोई सेंध: UIDAI

नई दिल्ली, प्रेट्र। आधार कार्ड धारकों के डेटा लीक से संबंधित ताजा खबर को खारिज करते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) ने शनिवार को जोर देकर कहा कि आधार के डेटाबेस में कहीं कोई सेंध नहीं लगी है।

यूआइडीएआइ का यह बयान एक टेक्नोलॉजी न्यूज पोर्टल 'जेडडीनेट' की उस खबर के बाद आया है जिसमें एक सिक्योरिटी रिसर्चर ने दावा किया कि एक सरकारी यूटिलिटी कंपनी की वेबसाइट से आधारकार्ड धारकों के बैंक विवरण समेत कई निजी जानकारियां डाउनलोड की जा सकती हैं।

अपने बयान में यूआइडीएआइ का कहना है कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है क्योंकि आधार के डेटाबेस में कतई कोई सेंध नहीं लगी है और आधार पूरी तरह सुरक्षित है। प्राधिकरण ने साथ ही कहा कि वह न्यूज पोर्टल 'जेडडीनेट' के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर भी विचार कर रहा है। प्राधिकरण की दलील है कि अगर एक बार न्यूज पोर्टल की खबर को सही मान भी लिया जाए तो भी सरकारी यूटिलिटी कंपनी के डेटाबेस की सुरक्षा पर सवाल खड़े होते हैं, यूआइडीएआइ पर नहीं। क्योंकि यूटिलिटी कंपनी के पास भी अपने उपभोक्ताओं के आधार नंबर के साथ-साथ उनके बैंक खातों के विवरण होते हैं।

chat bot
आपका साथी