पाक गोलाबारी में दो बीएसएफ जवान घायल

उत्तरी कश्मीर के नौगाम-कुपवाड़ा और पुंछ के केजी सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय ठिकानों पर बिना किसी उकसावे के गोलाबारी की।

By Test1 Test1Edited By: Publish:Wed, 09 Sep 2015 09:42 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2015 12:07 AM (IST)
पाक गोलाबारी में दो बीएसएफ जवान घायल

जागरण ब्यूरो, श्रीनगर। नई दिल्ली में बुधवार को पाकिस्तान रेंजर्स और बीएसएफ के महानिदेशकों के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा व एलओसी पर सैन्य तनाव घटाने की बात हो रही थी। उसी समय उत्तरी कश्मीर के नौगाम-कुपवाड़ा और पुंछ के केजी सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय ठिकानों पर बिना किसी उकसावे के गोलाबारी की।

इसमें बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर जवाहर लाल व कांस्टेबल राहुल यादव जख्मी हो गए। दोनों को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जवाबी कार्रवाई में एक पाकिस्तानी मोर्चा क्षतिग्रस्त हुआ है, लेकिन बीएसएफ या सेना के किसी भी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

गौरतलब है कि नौगाम सेक्टर में पिछले तीन माह में पाकिस्तान की तरफ से चौथी बार जंगबंदी का उल्लंघन हुआ है। इससे पहले नौ जुलाई को पाकिस्तानी गोलाबारी में बीएसएफ की 119वीं वाहिनी के कांस्टेबल किशन कुमार और उसके बाद 25 अगस्त को सेना के जेसीओ शहीद हो गए थे। अन्य दो घटनाओं में कोई नुकसान नहीं हुआ था। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल एसडी गोस्वामी ने बताया कि दोनों सेक्टरों में पाकिस्तानी सेना व रेंजर्स ने मोर्टार और मशीनगन से भारतीय ठिकानों पर बिना किसी उकसावे के गोलाबारी की, लेकिन भारतीय जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी बंदूकें शांत हो गई।

पाक गोलाबारी में एक की मौत, पांच घायल

chat bot
आपका साथी