PMC Bank scam: मुश्किलों का सामना कर रही ये TV अभिनेत्री, लोगों से उधार लेने पड़ रहे पैसे

मुंबई में PMC बैंक स्कैम में टीवी अभिनेत्री का पैसा भी फंस गया है। वह अपने मां के इलाज के लिए पैसा नहीं निकाल पा रही हैं।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 12:23 PM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 01:22 PM (IST)
PMC Bank scam: मुश्किलों का सामना कर रही ये TV अभिनेत्री, लोगों से उधार लेने पड़ रहे पैसे
PMC Bank scam: मुश्किलों का सामना कर रही ये TV अभिनेत्री, लोगों से उधार लेने पड़ रहे पैसे

मुंबई,एएनआइ। महाराष्ट्र के पीएमसी बैंक में हुए घोटाले के कारण कई लोगों का रुपये फंस गए हैं। लोग परेशान हैं,और मांग कर रहे हैं कि घोटाले के आरोपी को सजा दी जाए। टीवी अभिनेत्री नूपुर अलंकार का पैसा भी इस बैंक में जमा था। बैंक में हुए घोटाले के कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी मां और ससुर की तबीयत बहुत खराब है। उनके इलाज के लिए भी वो पैसा नहीं निकाल पा रही है। 

नूपुर अलंकार ने बताया कि मेरी मां की तबीयत खराब हैं उन्हें ऑक्सीजन लगी हुई है। मेरी ससुर की हाल ही में सर्जरी हुई है। हम लोग एटीएम और बैंक से पैसा नहीं निकाल पा रहे है, क्योंकि हमारे खाते फ्रीज कर दिए गए हैं और एटीएम कार्ड काम नहीं कर रहे हैं। मुझे लोगों से उधार लेना पड़ रहे हैं। मुझे अपने गहने तक बेचने पड़े। उन्होंने आगे कहा कि अगर ये विवाद खत्म नहीं होता है तो मुझे अपने घर का सामान भी बेचना पड़ सकता है। 

 

बुरे दौर से गुजर रहीं नूपुर अलंकार

नूपुर  ने आगे कहा कि उन्हें अपने साथी अभिनेता से 3,000 हजार रुपये उधार लेने पड़े। वहीं, एक साथी ने उन्हें 500 रुपये ट्रांसफर किए। इतना ही नहीं, मुझे अपने दोस्तों से 50,000 रुपये उधार लेने पड़े है। दूसरे बैंकों में भी मेरा खाता है, लेकिन हाल ही में मैंने अपना सारा पैसा इस बैंक में ट्रांसफर कर दिया था। मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि मेरा और मेरे परिवार का पैसा इस तरह से फंस जाएगा। 

 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की जमाकर्ताओं से मुलाकात

वहीं, आज (गुरुवार) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुंबई में पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक के जमाकर्ताओं से मुलाकात की।

  

गौरतलब है कि पुलिस जांच के मुताबिक, बैंक में लगभग 4300 करोड़ से ज्यादा का घोटाला हुआ है। बैंक ने घाटे में चल रही कंपनी HDIL को ये पैसा लोन के तौर पर दिया था।  इस घोटाले के बाद आरबीआई ने खाताधारकों के पैसे निकालने की एक सीमा तय कर दी है। इसी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। 

chat bot
आपका साथी