बेंगलुरु-एर्नाकुलम इंटरसिटी एक्‍सप्रेस दुर्घटनाग्रस्‍त, 12 की मौत

बेंगलुरु के पास एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। बेंगलुरु-एर्नाकुलम इंटरसिटी एक्‍सप्रेस दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई है। ट्रेन के नौ डिब्‍बे पटरी से उतर गए हैं। इस ट्रेन हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है और 30 के लगभग लोग घायल हैं। घायलों में से कई की हालत गंभीर

By T empEdited By: Publish:Fri, 13 Feb 2015 08:53 AM (IST) Updated:Fri, 13 Feb 2015 12:57 PM (IST)
बेंगलुरु-एर्नाकुलम इंटरसिटी एक्‍सप्रेस दुर्घटनाग्रस्‍त, 12 की मौत

नई दिल्ली। बेंगलुरु के पास एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। बेंगलुरु-एर्नाकुलम इंटरसिटी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ट्रेन के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस ट्रेन हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है और 30 के लगभग लोग घायल हैं। घायलों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई।

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन हादसा आज सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर एनेकला शहर के नजदीक हुआ है। यहां बेंगलुरु-एर्नाकुलम इंटरसिटी एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। अभी हादसे के कारण का पता नहीं चल पाया है।

बेंगलुरु के रेलवे डिवीजनल मैनेजर अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया, 'अभी हम यकीन से तो नहीं कह सकते, लेकिन इस हादसे में दस से कम लोगों की मौत हुई है।' उन्होंने बताया कि बेंगलुरु-एर्नाकुलम इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर बेंगलुरु से चली थी और 7 बजकर 25 मिनट पर दुर्घाटनाग्रस्त हो गई। बेंगलुरु के सिटी रेवले स्टेशन पर हेल्प डेस्क बना दिया गया है। रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर (080 22371166, 080-22156553, 080-22156554, 9731666751) भी जारी कर दिए हैं।

देखें हादसे की तस्वीरें

इसे भी पढ़ें: '182' नंबर पर रेलयात्रा के दौरान तत्काल मदद

इसे भी पढ़ें: आसनसोल-मुम्बई एक्सप्रेस में भीषण डकैती

chat bot
आपका साथी