2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट: हर तरफ बिखरा था मांस का लोथड़ा, मची थी चीख पुकार

11 जुलाई 2006 मुंबई ट्रेन ब्‍लास्‍ट की याद आते ही आज भी ट्रेन में कदम रखने से पहले दिलो-दिमाग में डर घर कर जाता है। मुंबई ट्रेन ब्‍लास्‍ट के बाद का मंजर ही कुछ ऐसा था जिसकी भयानक यादें भुलाए नहीं भूलती।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2015 10:49 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2015 01:39 PM (IST)
2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट: हर तरफ बिखरा था मांस का लोथड़ा, मची थी चीख पुकार

नई दिल्ली। 11 जुलाई 2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट की याद आते ही आज भी ट्रेन में कदम रखने से पहले दिलो-दिमाग में डर घर कर जाता है। मुंबई ट्रेन ब्लास्ट के बाद का मंजर ही कुछ ऐसा था जिसकी भयानक यादें भुलाए नहीं भूलती। इन धमाकों में 188 लोगों की मौत हो गई थी और 800 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। आज इस हमले की साजिश रचने वालों को उनके गुनाहों कि सजा मिलने वाली है.. एेसे में हमले के वक्त की वो सारी दिल दहला देने वाली तस्वीरें आंखों के सामने नाचने लगी हैं।

मकोका कोर्ट ने मुंबई ट्रेन ब्लास्ट में सुनाया फैसला

एक के बाद एक हुए थे 7 सीरियल बम धमाके

11 जुलाई 2006 को मुंबई की लोकल ट्रेनों में 7 सीरियल बम धमाके हुए थे। यह 1993 के बाद मुंबई में हुआ बड़ा आतंकी हमला था। जांच के बाद पाया गया कि इस हमले में प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन का हाथ था।

9 साल कोमा में रहा था मुंबई ट्रेन ब्लास्ट का जख्मी

मुंबई की लोकल ट्रेन में हुए सीरियल ब्लास्ट में घायल 36 साल के पराग सावंत को नौ साल बाद मौत नसीब हुई थी। वो हमले के बाद नौ साल तक हिंदुजा हॉस्पिटल में कोमा में रहा था। लोकल ट्रेन में एक के बाद एक हुए सात धमाकों ने पूरी मुंबई को दहला दिया था। हर तरफ दहशत और डर का माहौल था।


आतंकियों ने प्रेशर कुकर में छिपाई थी मौत
मुंबई में 11 जुलाई 2006 को शाम 6 बजकर 24 मिनट से लेकर 6 बजकर 35 मिनट के बीच एक के बाद एक सात ब्लास्ट हुए थे। ये सभी ब्लास्ट मुंबई के पश्चिम रेलवे पर लोकल ट्रेनों के फर्स्ट क्लास कम्पार्टमेंट में करवाए गए थे। खार, बांद्रा, जोगेश्वरी, माहिम, बोरीवली, माटुंगा और मीरा-भायंदर रेलवे स्टेशनों के पास ये ब्लास्ट हुए थे। ट्रेनों में लगाए गए बम आरडीएक्स, अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल ऑयल और कीलों से बनाए गए थे, जिसे सात प्रेशर कुकर में रखकर टाइमर के जरिए उड़ाया गया था। धमाके में कुल 90 करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ था।

इनपर लगा था मुंबई ट्रेन ब्लास्ट का आरोप

कमाल अहमद मोहम्मद वकील अंसारी
डॉ. तनवीर अहमद मोहम्मद इब्राहिम अंसारी
मोहम्मद फैजल अताउर रहमान शेख
एतेशाम कुतूबुद्दीन सिद्धीकी
मोहम्मद मजिद मोहम्मद शफी
शेख मोहम्मद अली आलम शेख
मोहम्मद साजिद मगरब अंसारी
अब्दुल वाहिद दीन मोहम्मद शेख
मुजम्मील अतउर रहमान शेख
सोहेल मेहमूद शेख
जमीर अहमद रेहमान शेख
नावीद हुसेन खान/राशीद हुसेन खान
आसिफ खान बशीर खान

एक-एक कर हुए थे सात धमाके

धमाका-1 : शाम 6.24 मिनट पर माटूंगा में, 28 यात्रियों की मौत 122 घायल
धमाका-2 : शाम 6.23 मिनट पर माहिम, 43 की मौत 96 घायल
धमाका-3 : शाम 6.23 मिनट पर बांद्रा, 22 की मौत 107 घायल
धमाका-4 : शाम 6.25 मिनट पर खार सबवे, 9 की मौत 102 घायल
धमाका-5 : शाम 6.24 मिनट पर जोगेश्वरी, 28 की मौत 115 घायल
धमाका-6 : शाम 6.28 मिनट पर बोरीवली, 26 की मौत 153 घायल
धमाका-7 : शाम 6.23 मिनट पर मीरा रोड, 31 की मौत 122 घायल

chat bot
आपका साथी