कोरोना की दूसरी लहर में 2 जून तक गई 624 डॉक्टर्स की जान, IMA ने दी जानकारी

कोरोना की दूसरी लहर में डॉक्टर्स भी अछूते नहीं रह पाए हैं। संक्रमण की दूसरी लहर में 2 जून 2021 तक 624 डॉक्टरों की जान गई है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने ताजा जानकारी दी है। जानें देश में कोरोना की इस वक्त क्या है ताजा स्थिति।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 02:51 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 02:51 PM (IST)
कोरोना की दूसरी लहर में 2 जून तक गई 624 डॉक्टर्स की जान, IMA ने दी जानकारी
कोरोना की दूसरी लहर में 2 जून तक गई 624 डॉक्टर्स की जान, IMA ने दी जानकारी

नई दिल्ली, एएनआइ। कोरोना की दूसरी लहर में डॉक्टर्स भी अछूते नहीं रह पाए हैं। संक्रमण की दूसरी लहर में 2 जून, 2021 तक 624 डॉक्टरों की जान गई है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने ताजा जानकारी दी है। बता दें इस संक्रमण की रफ्तार से धीरे-धीरे सभी क्षेत्र के लोग चेपट में आ चुके हैं। मंत्री, विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक इस भयंकर वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि कोरोना की दूसरी लहर का सामने कर रहे देश में फिलहाल मामलों में थोड़ी गिरवाट जरूर आई है। क्योंकि इससे पहले मई महीने में तो एक दिन 4 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए जा चुके हैं। 

देश में कोरोना वायरस की ताजा स्थिति 

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,34,154 नए संक्रमित मामलों को मिलाकर देश में 2,84,41,986 मामले हो गए हैं और मरनेवालों की संख्या 3,37,989 हो गई है। अब सक्रिय मामलों का आंकड़ो 17,13,413 पहुंच गया है। इतना ही नहीं अगर देश में प्रत्येक दिन नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं तो मरीज इस बीमारी को मात भी दे रहे हैं। 2,11,499 मरीजों के साथ ही 2,63,90,584 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

कल की अपेक्षा आज मौत की संख्या हुई कम

बता दें कि बुधवार को कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 1.32 लाख था जो आज बढ़ गया है। हालांकि, मौतों के आंकड़े बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कम हुए हैं। बता दें कि बुधवार को देश में कोरोना से 3,207 लोगों की मौत हुई थी।

chat bot
आपका साथी