आज आ सकता है आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट प्रथम सत्र का परिणाम

आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट एजुकेशन बोर्ड सोमवार को प्रथम सत्र के जनरल व वोकेशनल की परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा कर सकता है। छात्र आंध्र प्रदेश एजुकेशन बोर्ड या फिर

By Edited By: Publish:Mon, 28 Apr 2014 12:50 PM (IST) Updated:Mon, 28 Apr 2014 02:41 PM (IST)
आज आ सकता है आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट प्रथम सत्र का परिणाम

नई दिल्ली । आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट एजुकेशन बोर्ड सोमवार को प्रथम सत्र के जनरल व वोकेशनल की परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा कर सकता है। छात्र आंध्र प्रदेश एजुकेशन बोर्ड या फिर जागरण जोश पर जाकर अपने नतीजे आसानी से देख सकते हैं। बोर्ड के अनुसार मार्च 2014 में हुए प्रथम सत्र अथवा 11वीं की परीक्षाओं में लगभग 10 लाख विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई थी।

आंध्र प्रदेश एजुकेशन बोर्ड के अंतर्गत कुल दो परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा की जाती है। पहला आंध्र प्रदेश प्रथम सत्र का रिजल्ट जिसे जूनियर एपी इंटरमीडिएट रिजल्ट भी कहा जाता है, और दूसरा आंध्र प्रदेश सेकेंड ईयर इंटरमीडिएट रिजल्ट जिसे सीनियर एपी इंटरमीडिएट रिजल्ट कहा जाता है। एजुकेशन बोर्ड के मुताबिक द्वितीय सत्र के नतीजे 29 अप्रैल को घोषित होने की संभावना है।

कैसे देखें रिजल्ट

आप अपने प्रथम सत्र का नतीजे देखने के लिए वेबसाइट पर जाइए और वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक कीजिए। इसके बाद दिए गए स्पेस में अपना रोल नंबर या एडमिट कार्ड नंबर डालिए और फिर 'सब्मिट नंबर' पर क्लिक करिए। अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी