जानिए, दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में है भारत के किस शहर का नाम

डब्लूएचओ द्वारा जारी दुनिया के सबसे प्रदषित शहरों की लिस्ट में भारत के कई शहरों केे नाम शामिल किये गए हैं। राहत की बात ये है कि इस रिपोर्ट में दिल्ली के प्रदूषण के स्तर में काफी हुआ है।

By anand rajEdited By: Publish:Thu, 12 May 2016 12:08 PM (IST) Updated:Thu, 12 May 2016 05:02 PM (IST)
जानिए, दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में है भारत के किस शहर का नाम

नई दिल्ली। दिल्ली पर सबसे प्रदूषित होने का लगा दाग अब मिटता नजर आ रहा है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्लूएचओ) की नई रिपोर्ट से इस बात का खुलास हुआ है। रिपोर्ट में दिल्ली को दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की सूची में नीचे रखा गया है। हालांकि इस सूची में भारत के कई शहरों को टॉप टेन लिस्ट में शामिल किया गया है।

WHO रिपोर्ट में घटा प्रदूषण तो केजरीवाल बोले- 'दिल्लीवालों शुक्रिया'

जबोल दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर

डब्लूएचओ की नई रिपोर्ट के मुताबिक ईरान केे जबोल को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया गया है। जबकि भारत के चार शहरों को टॉप टेन प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ेंः NGT को सौंपी रिपोर्ट में खुली पोल-'गाजियाबाद में प्रदूषण मानक से 4 गुना बढ़ा'

11 वें स्थान पर दिल्ली
डब्लूएचओ की ओर से जारी नई लिस्ट में दिल्ली को 11 वें स्थान पर रखा गया है। 103 देशों की 3000 शहरों से प्राप्त आंकड़ों के बाद ये सूची तैयार की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक बारीक कणों.. पीएम 2.5 और पीएम 10 के स्तर की जांच की गई। जिसमें दिल्ली के प्रदूषण में वर्ष 2014 के मुकाबले बहुत सुधार हुआ। वर्ष 2014 में दिल्ली में बारीक कणों.. पीएम 2.5 का स्तर काफी अधिक था। पिछली बार इस रिपोर्ट को तैयार करने में डब्लूएचओ ने 1600 शहरों केे प्रदूषण को नमूनों को अपनी लिस्ट में शामिल किया था। जबकि इस बार पिछलीी बार से 1400 ज्यादा शहरों को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ेंः मोदी सरकार की पहल से कम हुआ दिल्ली में वायु प्रदूषण

टॉप टेन सूची में भारत के चार शहर

भारत के इन शहरों में सबसे पहला नाम मध्य प्रदेश के शहर ग्वालियर का है। ग्वालियर को दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बताया गया है। वहीं एमपी काा पड़ो़सी राज्य उत्तर प्रदेश भी इस मामले में ज्यादा पीछे नहीं है। यूपी के शहर इलाहाबाद को भी टॉप टेन सूची में रखा गया है। इलाहाबााद को दुनिया का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर बताया गया है।

वहीं बिहार की राजधानी पटना को छठा और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को सातवां दुनिया केे सबसे प्रदूषित शहरों में शुमार किया गया है।

वर्ष 2014 की रिपोर्ट पर अगर गौर करें तो डब्लूटीओ ने दुनिया केे 20 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के 13 शहरों को शामिल किया था।

बीजिंग की हवा हुई और प्रदूषित

चीन के शहर जिंगतई और बोडिंग को क्रमशः नौंवा और दसवांं स्थान मिला है। वहीं बीजिंग में भी पहले की तुलना में काफी प्रदूषण बढ़ा है।

पहले जहां बीजिंग को 75 वें स्थान पर रखा गया था वहीं इस बार रिपोर्ट में उसे दुनिया का 56 वां सबसे प्रदूषित शहर बताया गया है ।

ये भी पढ़ेंः 20 वर्षीय आयशा के नाम 120 घंटे विमान उड़ाने का रिकॉर्ड, है ना कमाल!

अमेरिका के शहरों में प्रदूषण कम

प्रदूषण के मामले में अमेरिका के शहर सबसे पीछे हैं। यहां की हवा में सिर्फ 2 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर ही प्रदूषण दर्ज किया गया।

जानकारों का कहना है कि दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रित करने के प्रयास से काफी सुधार हुआ है । उनका कहना है कि ये आंकड़ें सिर्फ बारीक कणों से होने वाले प्रदूषण से लिये गए हैं, जबकि नाइट्रो ऑक्साइड की मात्रा भी हवा में बढ़ने से प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है। ऐसीी स्थित पश्चिमी देशों में ज्यादा हैं। यूरोप के कई शहर काफी मात्रा में इस गैस का उत्सर्जन करते हैं।

ये भी पढ़ेंः प्रदूषण से जुड़ी सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी