महिलाओं के प्रति तृणमूल विधायक के अमर्यादित बोल

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक स्वप्न देबनाथ ने वामपंथी दलों से जुड़ी महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी की है। देवनाथ ने अपने क्षेत्र में मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ये महिला खुद ब्लाउज फाड़ती हैं और अपमान का आरोप दूसरों पर लगाती हैं।

By anand rajEdited By: Publish:Tue, 13 Jan 2015 02:37 PM (IST) Updated:Tue, 13 Jan 2015 02:47 PM (IST)
महिलाओं के प्रति तृणमूल विधायक के अमर्यादित बोल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक स्वप्न देबनाथ ने वामपंथी दलों से जुड़ी महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी की है। देवनाथ ने अपने क्षेत्र में मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ये महिला खुद कपड़ा फाड़ती हैं और अपमान का आरोप दूसरों पर लगाती हैं।

वहीं दूसरी टीएमसी विधायक के इस अमर्यादित बयान पर वामदलों ने तीखे स्वर में कहा कि बंगाल की महिलाओं का ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

तब तापस सेन ने तोड़ी थीं सीमाएं

यह पहला मौका नहीं है, जब ममता बनर्जी की पार्टी के नेताओं ने अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया हो। महिलाओं के खिलाफ हद दर्जे की निकृष्ट टिप्पणी करने वाले तृणमूल कांग्रेस सांसद तापस सेन के खिलाफ वामपंथी दलों ने संसद के बजट सत्र में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने की तैयारी कर ली है। प्रबल संभावना है कि तृणमूल सांसद के खिलाफ वामपंथी दलों के इस प्रस्ताव का कांग्रेस समर्थन करेगी। वहीं, भाजपा शायद ही ममता बनर्जी से बैर लेकर वामपंथियों के प्रस्ताव के साथ खड़ी हो।

(साभारः नई दुनिया)

पढ़ेंः सारधा घोटाले में मुकुल रॉय भी तलब

पढ़ेंः तृणमूल-भाजपा समर्थकों में भि़ड़ंत, पुलिसकर्मी घायल

chat bot
आपका साथी