कोरोना संक्रमण के मामले दोगुने होने के समय में हो रहा सुधार, रिकवरी रेट भी हुआ 47.40 फीसद

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में 462 सरकारी प्रयोगशालाओं और 200 निजी प्रयोगशालाओं के जरिए जांच क्षमता बढ़ी है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 12:32 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 12:36 AM (IST)
कोरोना संक्रमण के मामले दोगुने होने के समय में हो रहा सुधार, रिकवरी रेट भी हुआ 47.40 फीसद
कोरोना संक्रमण के मामले दोगुने होने के समय में हो रहा सुधार, रिकवरी रेट भी हुआ 47.40 फीसद

नई दिल्ली, प्रेट्र। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दोगुने होने के समय में सुधार हुआ है जो अब 13.3 दिन से बढ़कर 15.4 दिन हो गया है। मरीजों के ठीक होने की दर में भी सुधार हुआ है और अब यह 47.40 फीसद हो गया है।

मंत्रालय ने कहा है, '30 मई तक, पिछले 14 दिन में दोगुने होने का समय 13.3 दिन था और पिछले तीन दिन में इसमें सुधार हुआ है और यह 15.4 दिन हो गया है। मृत्यु दर 2.86 प्रतिशत है। 29 मई तक कोविड-19 के 2.55 प्रतिशत मरीज आइसीयू में और 0.48 प्रतिशत वेंटिलेटर पर थे।'

मंत्रालय ने कहा कि शनिवार की सुबह आठ बजे से पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 11,264 मरीज स्वस्थ हुए और यह इस महामारी से एक दिन में स्वस्थ होने वाले मरीजों की सबसे अधिक संख्या है। इससे मरीजों के स्वस्थ होने की दर 4.51 प्रतिशत बढ़कर 47.40 प्रतिशत हो गई है। पिछले दिन यह दर 42.89 प्रतिशत थी।

कोरना जांच की क्षमता भी बढ़ी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में 462 सरकारी प्रयोगशालाओं और 200 निजी प्रयोगशालाओं के जरिए जांच क्षमता बढ़ी है। उसने कहा कि अब तक 36,12,242 लोगों की जांच की गई है जहां 1,26,842 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई। देश में अब 942 समíपत कोविड अस्पताल हैं जिनमें 1,58,908 आइसोलेशन बिस्तर और 20,608 आइसीयू बिस्तर हैं। इसके अलावा देश में 10,541 क्वारंटाइन सेंटर और 7,304 कोविड केयर सेंटर हैं जिनमें इस समय कोविड-19 से निपटने के लिए 6,64,330 बिस्तर उपलब्ध हैं।

एक करोड़ से अधिक एन95 मास्क राज्यों के दिए

केंद्र ने राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों को 1.19 करोड़ एन95 मास्क और 96.14 लाख व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) उपलब्ध कराए हैं।

chat bot
आपका साथी