नए साल के बीच दलाईलामा के स्वास्थ्य की कामना

तिब्बती नववर्ष यानी लोसर की धूम के बीच तिब्बती समुदाय के लोग अपने सर्वोच्च धर्मगुरु दलाईलामा के स्वास्थ्य की कामना भी नहीं भूले। उन्होंने लोसर के उपलक्ष्य में मैक्लोडगंज में विशेष पूजा का आयोजन किया। इसमें दलाईलामा के स्वास्थ्य की कामना की गई।

By Neeraj Kumar Azad Edited By: Publish:Thu, 11 Feb 2016 01:01 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2016 01:22 PM (IST)
नए साल के बीच दलाईलामा के स्वास्थ्य की कामना

धर्मशाला : तिब्बती नववर्ष यानी लोसर की धूम के बीच तिब्बती समुदाय के लोग अपने सर्वोच्च धर्मगुरु दलाईलामा के स्वास्थ्य की कामना भी नहीं भूले। उन्होंने लोसर के उपलक्ष्य में मैक्लोडगंज में विशेष पूजा का आयोजन किया। इसमें दलाईलामा के स्वास्थ्य की कामना की गई। इस वर्ष को तिब्बती लोग काफी जश्न के साथ मना रहे हैं। यह वर्ष पूरी तरह से दलाईलामा को समर्पित किया गया है। लोसर के तीसरे दिन मैक्लोडगंज स्थित ला-ग्यारी मोनेस्ट्री में वीरवार को विशेष पूजा के साथ तिब्बती समुदाय के 14वें दलाईलामा के स्वास्थ्य के लिए भी विशेष पूजा की गई। तिब्बतियन यूनाइटेड सोसायटी के सौजन्य से आयोजित की गई विशेष पूजा में सैकेडों के संख्या में सुबह सात बजे से पूर्व ही तिब्बती समुदाय के लोग मोनेस्ट्री में एकत्रित हो गए। करीब 10 बजे तक चली विशेष पूजा के दौरान समुदाय के लोगों ने लोसर पूजा के साथ दलाई लामा के स्वास्थ्य के लिए भी पूजा की। इसके साथ ही लोगों ने गेट वेल सून हिस होलिनेस की फ्लैग भी मोनेस्ट्री के साथ लगाए। तिब्बतियन यूनाईटेड सोसायटी अध्यक्ष थिनले व पूर्व सदस्य डिक्की ने बताया कि लोसर के तीसरे दिन मोनेस्ट्री में कोप्सो पूजा का आयोजन किया गया। इसके साथ ही दलाईलामा जो मौजूदा समय में अमेरिका में अपने स्वास्थ्य का इलाज करवा रहे हैं कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए भी पूजा आयोजित की गई। वहीं तिब्बती समुदाय के कुनसंग का कहना है कि उनके धर्मगुरू दलाईलामा का स्वास्थ्य इस दिनों खराब चल रहा है। इसलिए वह फ्लेग लगाकर उनका स्वास्थ्य जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहें हैं।

chat bot
आपका साथी