मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करने को असम में अपनाए जा रहे ये तरीके

असम में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने को लेकर राज्य निर्वाचन विभाग सेलीब्रिटीज और चर्चित हस्तियों की मदद ले रहा है। साथ ही अलग अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Wed, 27 Mar 2019 01:37 PM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2019 01:37 PM (IST)
मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करने को असम में अपनाए जा रहे ये तरीके
मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करने को असम में अपनाए जा रहे ये तरीके

गुवाहाटी (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश के अलग अलग हिस्सों में मतदाताओं को मतदान करने को प्रेरित करने के लिए नए नए तरीके आजमाए जा रहे हैं। इन्हीं कवायदों में असम के राज्य निर्वाचन विभाग ने भी कुछ अनूठी पहलकदमियों का सहारा लिया है।

निर्वाचन विभाग महिलाओं, नए मतदाताओं, दिव्यांग लोगों के साथ वरिष्ठ नागरिकों को वोट देने के लिए लोकगीत प्रतियोगिताएं, क्विज कार्यक्रम आयोजित करा रहा है। यही नहीं लोगों को मतदान के प्रति आकर्षित करने के लिए विभाग सेलीब्रिटीज चर्चित हस्तियों से भी मदद ले रहा है। लोगों को चुनाव प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने को लेकर विभाग की ओर से एथलीट हिमा दास, पर्यावरणविद पूर्णिमा देवी बर्मन, गायिका तारली शार्मा, बॉडीबिल्डर गोलप राभा एवं अभिनेता कपिल बोरा को स्टेट ऑइकन के तौर पर पेश किया गया है। असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुकेश साहू ने बताया कि चुनाव क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। हमारा उद्देश्य मतदाताओं के सभी वर्गों तक पहुंचना है।

एथलीट हिमा दास जो खुद इस चुनाव में पहली बार मतदान करेंगी, उन्होंने वीडियो के जरिये युवा मतदाताओं से बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील की है। नए मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए तारली शार्मा ने भी एक थीम सांग गाया है। इसके जरिये वह मतदाताओं से अपना 'बेशकीमती' वोट देने की अपील करती नजर आ रही हैं।

chat bot
आपका साथी