नेताओं ने ढूंढा लाल बत्ती का विकल्प, अब ऐसे मिलेगा रास्ता!

केंद्र सरकार के फैसले से पहले पायलट कार की मांग नहीं थी। क्योंकि, मंत्रियों की कार पर लाल बत्ती लगी होती थी।

By Manish NegiEdited By: Publish:Thu, 27 Apr 2017 02:16 PM (IST) Updated:Fri, 28 Apr 2017 05:43 AM (IST)
नेताओं ने ढूंढा लाल बत्ती का विकल्प, अब ऐसे मिलेगा रास्ता!
नेताओं ने ढूंढा लाल बत्ती का विकल्प, अब ऐसे मिलेगा रास्ता!

कोलकाता, जेएनएन। केंद्र सरकार ने देश में लाल बत्ती कल्चर को खत्म करते हुए 1 मई से इसको लेकर नया नियम बनाया है। अब कैबिनेट मंत्री या सांसद अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। लेकिन, ऐसा लगता है पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्रियों ने इसका रास्ता निकाल लिया है।

राज्य पशासन में टीओआई सूत्रों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के मंत्रियों द्वारा पुलिस पायलट कार की मांग में तेजी देखी गई है। केंद्र सरकार के फैसले से पहले पायलट कार की मांग नहीं थी। क्योंकि, मंत्रियों की कार पर लाल बत्ती लगी होती थी। लेकिन, 1 मई के बाद मंत्रियों को भी अपनी गाड़ी से लाल बत्ती हटानी होगी। इसीलिए नेताओं ने अपने काफिले के आगे रास्ता साफ कराने के लिए पुलिस एस्कॉर्ट की मांग की है।

राज्य के दो मंत्रियों ने इसकी पुष्टि भी की है। राज्य उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडे ने पुलिस एस्कॉर्ट वाहन मांगे जाने की बात को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि अगर मुझे लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं करने दिया तो मैं पैनिक बटन का इस्तेमाल कर पायलट की मांग करूंगा। मुझे विश्वास है कि दूसरे मंत्री भी ऐसी ही मांग करेंगे।

यह भी जानें, देश के इन राज्यों में किन लोगों को है लाल बत्ती के इस्तेमाल की इजाजत

chat bot
आपका साथी