इजरायल जाने पर राष्ट्रपति ने नहीं रखी शर्त

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इजरायल जाने से न तो इंकार किया है और न ही कोई शर्त रखी है। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव वेणु राजामनी ने दैनिक जागरण में चार मार्च को प्रकाशित 'प्रणब ने किया इजरायल जाने से इंकार' का खंडन किया है।

By Test2 test2Edited By: Publish:Thu, 05 Mar 2015 03:20 AM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2015 03:28 AM (IST)
इजरायल जाने पर राष्ट्रपति ने नहीं रखी शर्त

नई दिल्ली ।राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इजरायल जाने से न तो इंकार किया है और न ही कोई शर्त रखी है। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव वेणु राजामनी ने दैनिक जागरण में चार मार्च को प्रकाशित 'प्रणब ने किया इजरायल जाने से इंकार' का खंडन किया है। राजामनी ने बयान जारी कर कहा है कि 'राष्ट्रपति ने न तो इजरायल जाने से इंकार किया है और न ही ऐसी किसी यात्रा के लिए कोई शर्त रखी है।'

गौरतलब है कि खबर में कहा गया है कि इजरायल जाने के केंद्र के प्रस्ताव को राष्ट्रपति ने मना कर दिया है। उन्होंने शर्त रखी है कि इजरायल के साथ-साथ फलस्तीन का दौरा भी किया जाए। राष्ट्रपति भवन से जारी बयान में इसी का खंडन किया गया है। लेकिन बयान राष्ट्रपति के इजरायल जाने न जाने पर कुछ नहीं कहता। वैसे हमारे सूत्र अभी भी राष्ट्रपति के इंकार की पुष्टि कर रहे हैं।

पढ़ें :

इजरायल जाने से प्रणब ने किया इंकार, केंद्र के सामने रखी शर्त

प्रणब दरबार जाएगा आजम व नाईक के बीच का टकराव

chat bot
आपका साथी