चंदनवाड़ी में हुई अमरनाथ यात्रा की प्रथम पूजा

अमरनाथ यात्रा से पहले सोमवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा पर यात्रा के पारंपरिक रूट पहलगाम के चंदनवाड़ी में प्रथम पूजा की गई।

By anand rajEdited By: Publish:Tue, 21 Jun 2016 01:28 AM (IST) Updated:Tue, 21 Jun 2016 03:55 AM (IST)
चंदनवाड़ी में हुई अमरनाथ यात्रा की प्रथम पूजा

जम्मू। दो जुलाई से शुरू हो रही श्री अमरनाथ यात्रा से पहले सोमवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा पर यात्रा के पारंपरिक रूट पहलगाम के चंदनवाड़ी में प्रथम पूजा की गई। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीके त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।

हर साल की तरह इस बार भी वैदिक मंत्रों के साथ की गई पूजा-अर्चना में अमरनाथ यात्रा के सुचारू रूप से चलने के लिए प्रार्थना की गई। पूजा में बोर्ड के एडिशनल सीईओ समे कई अधिकारी शामिल हुए।

ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो समुयादों में झड़प

इस बीच, श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी त्रिपाठी ने चदंनवाडी में कंट्रोल गेट के निर्माण कार्य का जायजा लिया। सीईओ ने पहलगाम विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए कि पहलगाम ट्रैक पर मरम्मत का काम शीघ्र पूरा किया जाए। नष्ट हुए सभी ढांचों की मरम्मत तय समय के भीतर पूरी हो।

ये भी पढ़ेंः माता वैष्णो देवी को नहीं मिलेगा शयन का समय, विधान परिषद में प्रस्ताव खारिज

उन्होंने नुनवान आधार शिविर का दौरा कर सुविधाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सारे प्रबंध तीस जून तक पूरे कर लिए जाएं।

ये भी पढ़ेंः देश की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी