उड़ी हमला: पीर चना साईं आतंकी प्रशिक्षण शिविर से आए थे हमलावर

चार आतंकवादी गुलाम कश्मीर में ग्यारहबाद के पीर चना साईं स्थित आतंकी प्रशिक्षण शिविर से आए थे।

By Manish NegiEdited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 06:00 AM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 06:25 AM (IST)
उड़ी हमला: पीर चना साईं आतंकी प्रशिक्षण शिविर से आए थे हमलावर

नई दिल्ली, प्रेट्र। उड़ी हमले में शामिल चार आतंकी गुलाम कश्मीर में ग्यारहबाद के पीर चना साईं स्थित आतंकी प्रशिक्षण शिविर से आए थे। गाइड के तौर पर इन आतंकियों को मदद देने के आरोप में गिफ्तार दो लोगों ने पूछताछ में यह जानकारी दी।

गिरफ्तार किए गए फैजल हुसैन अवान और अहसान खुर्शीद गुलाम कश्मीर स्थित मुजफ्फराबाद के रहने वाले हैं। जम्मू की अदालत ने दोनों को एनआइए की हिरासत में भेज दिया है। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीम द्वारा पूछताछ के लिए उन्हें दिल्ली लाया गया है। शुरुआती पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया है कि जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों की घुसपैठ में उन्होंने मदद की। चारों आतंकियों ने उड़ी में सैन्य अड्डे पर हमले किए।

पाक को झटका देने की तैयारी में भारत, आज छीन सकता है MFN का दर्जा

chat bot
आपका साथी