अगले दो साल में 15 लाख करोड़ के सड़क निर्माण का लक्ष्य : गडकरी

चालू वित्त वर्ष में 40 किमी प्रतिदिन राजमार्ग निर्माण लक्ष्य हासिल करने का जताया भरोसा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार अपने नागरिकों को विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने और उनके जीवन स्तर की गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 07:21 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 07:21 PM (IST)
अगले दो साल में 15 लाख करोड़ के सड़क निर्माण का लक्ष्य : गडकरी
अगले दो साल में 15 लाख करोड़ के सड़क निर्माण का लक्ष्य : गडकरी

नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि सरकार बुनियादी ढांचे के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और अगले दो साल में 15 लाख करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण का लक्ष्य तय किया है।

गडकरी ने विश्वास जताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय वर्तमान वित्त वर्ष में प्रतिदिन 40 किमी राजमार्ग निर्माण के लक्ष्य को हासिल कर लेगा। उन्होंने बताया कि सरकार सड़क क्षेत्र में सौ फीसद प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) को मंजूरी प्रदान कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2019-2025 के लिए नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन (एनआइपी) जैसी परियोजनाएं अपनी तरह की पहली हैं और सरकार अपने नागरिकों को विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने और उनके जीवन स्तर की गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है। गडकरी ने कहा कि एनआइपी के तहत वर्ष 2025 तक 111 लाख करोड़ रुपये से 7,300 से ज्यादा परियोजनाओं को क्रियान्वित किया जाएगा। एनआइपी का मकसद परियोजना की तैयारी में सुधार और राजमार्ग, रेलवे, बंदरगाहों, हवाई अड्डों, मोबिलिटी, ऊर्जा, कृषि व ग्रामीण उद्योगों जैसे बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में निवेश को आकर्षित करना है।

इससे पहले शुक्रवार को भारत-अमेरिका पार्टनरशिप विजन समिट को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए गडकरी का कहना था कि द्विपक्षीय रिश्तों के इस नए दौर में भारत व अमेरिका के राष्ट्रीय हित मिल रहे हैं और दोनों ही सरकारों में यह विश्वास बढ़ रहा है कि जल्द ही सभी लंबित व्यापार मसलों को सुलझा लिया जाएगा और बड़े व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। उन्होंने अमेरिकी कंपनियों को भारत के बुनियादी ढांचे और एमएसएमई क्षेत्र में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।

chat bot
आपका साथी