शांति की पहल करें भारत-पाकिस्तान: कसूरी

कसूरी ने यह टिप्पणी पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाए जाने से उपजी तनातनी के बीच शुक्रवार को की।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Fri, 14 Apr 2017 03:14 PM (IST) Updated:Fri, 14 Apr 2017 03:24 PM (IST)
शांति की पहल करें भारत-पाकिस्तान: कसूरी
शांति की पहल करें भारत-पाकिस्तान: कसूरी

नई दिल्ली, आइएएनएस। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान को नये सिरे से शांति बहाली की प्रक्रिया के लिए पहल शुरू करनी चाहिए। कसूरी ने यह टिप्पणी पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाए जाने से उपजी तनातनी के बीच शुक्रवार को की।

यहां एक सेमिनार में उन्होंने कहा, 'दोनों देशों के रिश्ते अजीब हैं। एक दूसरे के प्रति उपेक्षा का व्यवहार काम नहीं करेगा।' सेंटर फार पीस एंड प्रोग्रेस की तरफ से भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर यह सेमिनार आयोजित किया गया था। कसूरी ने कहा, दोनों देशों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं। यह सोचना सही नहीं है कि पाकिस्तान की कूटनीतिक उपेक्षा की जा सकती है। इससे नये विवाद पैदा होंगे।

यह भी पढ़ें: जाधव मामले में जंजुआ से मुलाकात करेंगे भारतीय उच्‍चायुक्‍त

chat bot
आपका साथी