कश्मीर घाटी में अलगाववादियों की धर-पकड़ शुरू

वादी में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने अलगाववादियों की धर-पकड़ शुरू कर दी है। शनिवार सुबह पुलिस ने ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस कट्टरपंथी गुट के नेता सैयद अली शाह गिलानी को श्रीनगर हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया। गिलानी 2

By Edited By: Publish:Sun, 09 Feb 2014 04:42 AM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2014 07:57 AM (IST)
कश्मीर घाटी में अलगाववादियों की धर-पकड़ शुरू

श्रीनगर, जागरण संवाददाता। वादी में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने अलगाववादियों की धर-पकड़ शुरू कर दी है। शनिवार सुबह पुलिस ने ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस कट्टरपंथी गुट के नेता सैयद अली शाह गिलानी को श्रीनगर हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया। गिलानी 29 जनवरी को स्वास्थ्य के मुआयने के लिए दिल्ली गए हुए थे। वहीं, अलगाववादी संगठन लिब्रेशन फ्रंट के अध्यक्ष मुहम्मद यासीन मलिक गिरफ्तारी से बचने के लिए भूमिगत हो गए हैं।

पढ़ें: हुर्रियत नेता गिलानी के निशाने पर अब आई हिंदी

अलगाववादी संगठन ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के तीनों धड़ों समेत सभी अलगाववादी संगठनों ने मुहम्मद मकबूल भट और संसद पर हमले का मास्टरमाइंड अफजल गुरु के अवशेषों की मांग को लेकर 9, 10 और 11 फरवरी को कश्मीर बंद का आह्वान कर रखा है। साथ ही जम्मू-कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट ने 9 फरवरी को लालचौक चलो का आह्वान भी कर रखा है। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने अलगाववादियों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया है। पुलिस ने हुर्रियत कांफ्रेंस उदारवादी गुट के नेता हिलाल अहमद वार, नूर मुहम्मद कलवाल और अन्य अलगाववादियों को हिरासत में ले लिया। गिलानी को कड़े पहरे में उनके निवास पर नजरबंद रखा गया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी