रविवार को चार दिनों की भारत यात्रा पर आएंगी सू की

ब्रिक्स-बिम्सटेक सम्मेलन में भाग लेने के अलावा वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगी।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Wed, 12 Oct 2016 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 12 Oct 2016 06:51 PM (IST)
रविवार को चार दिनों की भारत यात्रा पर आएंगी सू की

नई दिल्ली, प्रेट्र। म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की रविवार को चार दिनों की यात्रा पर भारत आ रही हैं। स्टेट काउंसलर बनने के बाद से यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी।

इस दौरान गोवा में होने वाले ब्रिक्स-बिम्सटेक सम्मेलन में भाग लेने के अलावा वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगी। दोनों नेताओं के बीच कारोबार बढ़ाने और भारत-म्यांमार सीमा पर उग्रवादी गतिविधियों के बारे में भी चर्चा होने की संभावना है। सू की के साथ मंत्रियों और अधिकारियों का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा।

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि सू की प्रधानमंत्री मोदी के आमंत्रण पर आ रही हैं। 16 को वह ब्रिक्स-बिम्सटेक सम्मेलन में भाग लेंगी। इसके अगले दिन से उनकी भारत की राजकीय यात्रा शुरू होगी। विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि इस यात्रा से दोनों देशों के वर्तमान संबंधों को और प्रगाढ़ करने में मदद मिलेगी।

पढ़ेंः काले धन पर विशेष सहयोग दे स्विटजरलैंड: भारत

chat bot
आपका साथी