पाक में कैद हामिद के परिजनों से मिलीं सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय हामिद नेहाल अंसारी के परिजनों से गुरुवार को मुलाकात की।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Fri, 12 Aug 2016 06:07 AM (IST) Updated:Fri, 12 Aug 2016 06:51 AM (IST)
पाक में कैद हामिद के परिजनों से मिलीं सुषमा स्वराज

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय हामिद नेहाल अंसारी के परिजनों से गुरुवार को मुलाकात की। मंत्री ने हामिद तक हरसंभव सहायता पहुंचाने का भरोसा दिलाया। हामिद पर पेशावर जेल में अन्य कैदियों द्वारा तीन बार हमला हो चुका है।

मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि सरकार ने पाकिस्तानी अधिकारियों के समक्ष अंसारी की सुरक्षा का मुद्दा मजबूती के साथ उठाया है।

उन्होंने कहा, "पांच अगस्त को हमने पाकिस्तानी अधिकारियों के समक्ष यह मुद्दा उठाया था। हमने पाकिस्तानी अधिकारियों से यह भी बताया कि हमारी जानकारी के मुताबिक, हामिद को मिली तीन साल की सजा पूरी हो चुकी है। ऐसे में उसे जितनी जल्दी हो सके रिहा करके भारत भेजा जाना चाहिए।"

उल्लेखनीय है कि मुंबई निवासी 31 वर्षीय अंसारी को 2012 में अफगानिस्तान के रास्ते अवैध रूप से पाकिस्तानी में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह सोशल साइट पर बनी अपनी महिला मित्र से मिलने पाकिस्तान गए थे।

रजिस्ट्रेशन कराओ, मुफ़्त में तिरंगा पाओः भाजपा सांसद ने शुरू की स्किम !

बाघ से बचने को पेड़ पर गुजारनी पड़ी रात

chat bot
आपका साथी