नीतीश का मोदी पर पलटवार, कहा- रॉन्ग नंबर डायल कर दिया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सोमवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर खूब बरसे। उन्होंने कहा-'मोदी जी ने रॉन्ग नंबर डायल कर दिया है। लगता है उन्हें नया-नया ज्ञान हुआ है?'

By Edited By: Publish:Tue, 08 Oct 2013 10:02 AM (IST) Updated:Tue, 08 Oct 2013 11:55 AM (IST)
नीतीश का मोदी पर पलटवार, कहा- रॉन्ग नंबर डायल कर दिया

जागरण ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सोमवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर खूब बरसे। उन्होंने कहा-'मोदी जी ने रॉन्ग नंबर डायल कर दिया है। लगता है उन्हें नया-नया ज्ञान हुआ है?'

मोदी-नीतीश के बीच फंसे महामहिम

मुख्यमंत्री से पूछा गया था कि मोदी आप पर चारा घोटाला का रुपया लेने का आरोप लगा रहे हैं? नीतीश, सोमवार को यहां संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने भाजपा के इस आरोप को भी सिरे से नकारा कि हुंकार रैली को 'डिस्टर्ब' करने के लिए यहां 26-27 अक्टूबर को यहां राष्ट्रपति का कार्यक्त्रम कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री बोले-'राष्ट्रपति का कार्यक्त्रम राष्ट्रपति भवन से आया है। वे राज्य सरकार के कार्यक्त्रम में नहीं आ रहे हैं। हम इसे कैसे बदलवा दें? यह हमारे अधिकार क्षेत्र के बाहर की बात है।'

'मोदी की रैली में खलल डाल रहे हैं नीतीश'

नीतीश के अनुसार वे 1996 से चारा घोटाला का रुपया लेने की बात सुन रहे हैं। कई बार अखबारों में भी यह बात छपी और फिर सीबीआइ की अदालत में 'क्त्रॉस एग्जामिनेशन' के दौरान भी यह बातें आयीं। ऐसा कुछ है ही नहीं। बात आयी-गयी हो गयी। वैसे इस बार मोदी जी ने गलत घर में न्योता दे दिया है। सनसनी फैलाने के लिए बोल रहे वे लोग। भाजपा की हुंकार रैली के दिन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के दो कार्यक्त्रमों के संबंध में पूरी स्थिति को स्पष्ट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका कार्यक्त्रम राष्ट्रपति भवन से ही आया है। यह आज नहीं बल्कि जुलाई में ही आया था। कभी-कभी राष्ट्रपति के कार्यक्त्रमों के सिलसिले में राज्य सरकार से पूछा जाता है और कभी सीधे आ जाता है।

इस बार राष्ट्रपति का कार्यक्त्रम सीधे वहीं से आया है। कुछ लोगों की आदत है कि प्रचार पाने के लिए कुछ बोलें। यह भी स्पष्ट है कि राष्ट्रपति जिन दो कार्यक्त्रमों में यहां पहुंच रहे हैं वह राज्य सरकार द्वारा आयोजित नहीं है। कार्यक्त्रम के बारे में निर्णय हमलोगों का नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो तलाश रहे हैं युवा जदयू के उस नेता को, जिसने रैली पर प्रतिबंध का बयान दे दिया है। ऐसे मौके पर बयान छपने के लिए भी दिया जाता है। भाजपा नेताओं पर केंद्रित होते हुए उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से हर चीज में राज्य सरकार को घसीटने की आदत सी हो गयी है इन लोगों की। यह मुनासिब नहीं है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी