DDCA मामले की जांच को सुब्रहमण्‍यम आयोग ने मांगे अजीत डोभाल से अधिकारी

डीडीसीए मामले की जांच को गठित गोपाल सुब्रमण्यम आयोग एनएसए अजीत डोभाल से सीबीआई और आईबी अफसरों की मांग की है। इस आयोग का गठन दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया है। आयोग ने अपना काम भी शुरू कर दिया है। हालांकि इसकी इजाजत अभी तक एलजी से नहीं

By Kamal VermaEdited By: Publish:Tue, 29 Dec 2015 10:39 AM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2015 11:02 AM (IST)
DDCA मामले की जांच को सुब्रहमण्‍यम आयोग ने मांगे अजीत डोभाल से अधिकारी

नई दिल्ली। डीडीसीए मामले की जांच को गठित गोपाल सुब्रमण्यम आयोग ने अपना काम शुरू कर दिया है। मामले की जांच के लिए आयोग के अध्यक्ष सुब्रमण्यम ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से सीबीआई और आईबी अफसरों की मांग की है। इस आयोग का गठन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि यदि जरूरत पड़ी तो मामले में एसआईटी का गठन भी किया जाएगा।

सुब्रमण्यम ने एनएसए अजीत डोभाल को चिट्ठी लिखकर उनसे पांच सीबीआई और इतने ही आईबी अफसरों की मांग की है। उनका कहना है कि दिल्ली विधानसभा में इस जांच को लेकर प्रस्ताव पास किया गय़ा है लिहाजा मामले की जांच अनिवार्य हो जाती है। दिल्ली सरकार ने इसके लिए एक दिन का दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाया गया था। उपराज्यपाल नजीब जंग की ओर से आयोग को मंजूरी ना देने के बावजूद सुब्रमण्यम ने जांच का काम शुरू करने का ऐलान किया है।

पढ़ें: कीर्ति ने डीडीसीए पर बोला हमला, कहा-'सोनिया के इशारे पर नहीं किया कोई काम'

केजरीवाल बोले, माफी के लिए भीख मांग रही है भाजपा

chat bot
आपका साथी