चर्चा के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा में पास हुआ जीएसटी बिल

छत्तीसगढ़ विधानसभा में चर्चा के बाद जीएसटी बिल पारित हो गया है।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Fri, 28 Apr 2017 03:51 PM (IST) Updated:Fri, 28 Apr 2017 04:00 PM (IST)
चर्चा के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा में पास हुआ जीएसटी बिल
चर्चा के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा में पास हुआ जीएसटी बिल

रायपुर। जीएसटी को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा में शुक्रवार को विशेष बैठक बुलाई गई। बैठक शुरू होने के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ दस मिनट के लिए बैठक को स्थगित कर दिया गया। इस दौरान विपक्ष ने सुकमा हमले पर सदन में चर्चा करने के लिए अध्यक्ष से अनुमति मांगी। विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी अनुमति स्वीकार कर ली।

इसके बाद चर्चा में छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर विधेयक 2017 विधानसभा में पारित हो गया। कांग्रेस ने इस बिल का समर्थन किया। लेकिन अमित जोगी ने इसका विरोध किया। बिल पास होने पर सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि जीएसटी देश को एकसूत्र में पिरोकर विकास के पथ पर आगे ले जाएगा।

यह भी पढ़ें: GST लागू होने पर 5 वर्षों तक लगेगा भारी भरकम सेस

इसके बाद सुकमा हमले को लेकर विधानसभा में चर्चा होनी है। हमले से कांग्रेस इसे लगातार सरकार की नाकामी बता जिम्मेदारों को इस्तीफा देने की बात कह रही है। ऐसे में विधानसभा की विशेष बैठक में भी विपक्ष का लक्ष्य सरकार को सुकमा हमले पर घेरना रहेगा।

chat bot
आपका साथी