'27 साल यूपी बेहाल' बस यात्रा को सोनिया गांधी ने दिखाई झंडी

सोनिया गांधी और राहुल गांधी तीन दिवसीय बस यात्रा '27 साल यूपी बेहाल' को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय से झंडी दिखाकर रवाना किया।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Sat, 23 Jul 2016 08:33 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jul 2016 01:20 PM (IST)
'27 साल यूपी बेहाल' बस यात्रा को सोनिया गांधी ने दिखाई झंडी

नई दिल्ली(जेएनएन)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गाधी ने आज कांग्रेस मुख्यालय से '27 साल यूपी बेहाल' बस यात्रा को झंडी दिखाते हुए यूपी चुनावी अभियान का बिगुल फूंका। तीन दिन की इस बस यात्रा में यूपी में कांग्रेस की सीएम पद की प्रत्याशी शीला दीक्षित, प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी अाजाद व तमाम बड़े नेता शामिल हैं।

यात्रा का मुख्य उद्देश्य पिछले 27 सालों से यूपी में शासन कर रही सरकारों के कारण बिगड़े माहौल को दिखाना है। यात्रा में यूपी कांग्रेस से जुड़े सभी बड़े चेहरे शामिल होंगे। इस चुनावी यात्रा के शुरु होने पर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इस बार यूपी की जनता विकास चाहती है। जनता ने भाजपा, बसपा और सपा को परख लिया और जान गई है कि वे लोगों में फूट डालते हैं। कांग्रेस सभी धर्मों का सम्मान व प्रतिनिधित्व करती हैं। इस बार यूपी के लोगों के लिए यही हमारा संदेश है। काग्रेस के यूपी के वरिष्ठ नेता श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि इस बार यूपी में कांग्रेस ही सत्ता में आएगी।

बता दें कि कांग्रेस अपने चुनावी अभियान में उत्तर प्रदेश में भाजपा, सपा और बसपा के 27 साल के शासन में उपजी बदहाली और पिछड़ेपन का प्रचार करेगी। यात्रा दिल्ली से कानपुर तक जाएगी। पहले दिन दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए हापुड़, अमरोहा फिर मुरादाबाद जाएगी। दूसरे दिन मुरादाबाद से चलकर रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर को कवर किया जाएगा। तीसरे दिन शाहजहांपुर से होते हुए हरदोई, कन्नौज का रास्ता तय करके कानपुर पहुंचेगी। इस दौरान यूपी से जुड़े कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता इस बस यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा में प्रदेश प्रभारी ग़ुलाम नबी आज़ाद, प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, सीएम चेहरा शीला दीक्षित, संजय सिंह, कोऑर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन प्रमोद तिवारी, प्रदीप माथुर शामिल होंगे। इस पूरी यात्रा के दौरान 27 साल यूपी बेहाल का संदेश प्रचारित किया जाएगा। 29 जुलाई को को लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। इस बैठक में राहुल गांधी बैठक भी शामिल होंगे।

पढ़ेंः 29 जुलाई को लखनऊ से होगा कांग्रेस के यूपी चुनाव का आगाज

29 को लखनऊ में राहुल की जनसभा

यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस बड़े पैमाने पर अपने चुनावी कैंपेन का आगाज 29 जुलाई को लखनऊ से करेगी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लखनऊ में होने वाली पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के साथ इस कैंपेन को हरी झंडी देंगे। सूत्रों के अनुसार बैठक में कांग्रेस की स्टार कैंपेनर प्रियंका वाड्रा गांधी भी शिरकत करेंगी। कैंपेन के तहत काग्रेस अपने सभी शीर्ष नेताओं के साथ मिलकर यूपी के सभी जिलों में बस यात्रा निकालने वाली है।

ये यात्रा दिल्ली से मुरादाबाद, शाहजहांपुर और कानपुर होते हुए लखनऊ पहुंचेगी। इस यात्रा में प्रदेश प्रभारी ग़ुलाम नबी आजाद, प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, सीएम चेहरा शीला दीक्षित, कोऑर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन प्रमोद तिवारी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस अभियान समिति के अध्यक्ष संजय सिंह, जितिन प्रसाद, प्रदीप माथुर और आरपीएन सिंह आदि शामिल होंगे।

यूपी विधानसभा चुनाव : कांग्रेस बस यात्रा से लेकर आरक्षण तक हर दांव चलने को तैयार

ज्ञात हो कि इतने सालों से ही कांग्रेस उत्तर प्रदेश में सत्ता से बाहर है। आज से शुरु हो रही ये यात्रा गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा जिलों को कवर करेगी। दूसरे दिन मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, कन्नौज और तीसरे दिन कानपुर को कवर किया जाएगा। लखनऊ में औपचारिक अभियान लॉन्च किया जाएगा, जिसके लिए पार्टी ने 50,000 कार्यकर्ताओं को लखनऊ में जुटने के निर्देश दिए हैं।

भाजपा और कांग्रेस के बीच 'मूछों' की जंग में हाशिये पर जनता

chat bot
आपका साथी