भारत को 'गरीब' बताने वाले इवान के स्नैपचैट की रेटिंग गिरी

भारत में बिजनेस बढ़ाने पर इवान ने कहा था कि स्नैपचैट भारत जैसे 'गरीब देश' के लिए नहीं है।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Mon, 17 Apr 2017 09:04 AM (IST) Updated:Mon, 17 Apr 2017 09:04 AM (IST)
भारत को 'गरीब' बताने वाले इवान के स्नैपचैट की रेटिंग गिरी
भारत को 'गरीब' बताने वाले इवान के स्नैपचैट की रेटिंग गिरी

नई दिल्ली, जेएनएन। स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगल द्वारा भारत को 'गरीब देश' कहने वाली खबर के एक दिन बाद कंपनी की ऐप स्टोर पर रेटिंग गिर गई है। भारत में बिजनेस बढ़ाने पर इवान ने कहा था कि स्नैपचैट भारत जैसे 'गरीब देश' के लिए नहीं है।

भारत में लोगों ने इवान की इस बयान की सोशल मीडिया पर आलोचना करते हुए ऐप को अनइंस्टॉल कर बेकार रेटिंग देना शुरू कर दिया। गूगल ऐप स्टोर पर स्नैपचैट की इन्फो के मुताबिक, ऐप के करंट वर्जन की रेटिंग 'सिगंल स्टार' (6,099 रेटिंग्स के मुताबिक) है।

रविवार सुबह तक स्नैपचैट की सभी वर्जन की रेटिंग 'डेढ़ स्टार' (9,527 रेटिंग्स के मुताबिक) है। साफ कर दें कि स्नैपचैट की ओवरऑल रेटिंग 'फोर स्टार' है जो 1,19,32,996 रेटिंग्स पर आधारित है।

यह भी पढ़ेंः तीन तलाक पर बोले पीएम मोदी- मुस्लिम बहनों को न्याय मिले, कोई शोषण न करे

यह भी पढ़ेंः नए रूप और रंग में भारतीय रेल, 'विस्टाडोम कोच' रेल नेटवर्क में शामिल

chat bot
आपका साथी