बांग्लादेश में जेएमबी के छह आतंकियों को दस साल की सजा, सीमा पर हाई अलर्ट

बांग्लादेश की कोर्ट ने जेएमबी के छह आतंकियों पर फैसला सुनाया। आतंकियों के पास से भारी संख्या में जेहादी लेख आग्नेयास्त्र व कारतूस बरामद हुए थे।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Mon, 17 Jun 2019 09:14 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jun 2019 09:14 PM (IST)
बांग्लादेश में जेएमबी के छह आतंकियों को दस साल की सजा, सीमा पर हाई अलर्ट
बांग्लादेश में जेएमबी के छह आतंकियों को दस साल की सजा, सीमा पर हाई अलर्ट
मालदा, जेएनएन। सोमवार को बांग्लादेश की एक अदालत ने आतंकी संगठन जमात-ए-मुजाहिद्दीन-बांग्लादेश (जेएमबी) के छह सदस्यों को 10 साल की कारावास की सजा सुनाई है। सभी को दस साल पहले बांग्लादेश की पुलिस ने सीमावर्ती जिले चपाई नवाबगंज से गिरफ्तार किया था।

तब से मामले की सुनवाई चल रही थी। इसी मामले पर सोमवार को बांग्लादेश की कोर्ट ने फैसला सुनाया। उस समय उनके पास से भारी संख्या में जेहादी लेख, आग्नेयास्त्र व कारतूस बरामद हुए थे। इस सुनवाई के बाद मालदा जिले के भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती चपाई नबाबगंज में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया।

आम तौर पर इस तरह की सुनवाई के बाद सीमावर्ती विभिन्न क्षेत्र में जेएमबी आतंकी वारदात को अंजाम देने के फिराक में रहते हैं। इसलिए सीमावर्ती इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस मामले में बीएसएफ प्रबंधन की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। मालदा व मुर्शिदाबाद जिले के भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके में जेएमबी काफी सक्रिय है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी