रक्षा संबंध बढ़ाने पर मैटिस के साथ बातचीत कर सकती हैं सीतारमण

ट्रंप प्रशासन के सत्ता संभालने के बाद पहली बार अमेरिका की ओर से कैबिनेट स्तरीय भारत दौरा होने जा रहा है।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Mon, 25 Sep 2017 10:07 PM (IST) Updated:Mon, 25 Sep 2017 10:07 PM (IST)
रक्षा संबंध बढ़ाने पर मैटिस के साथ बातचीत कर सकती हैं सीतारमण
रक्षा संबंध बढ़ाने पर मैटिस के साथ बातचीत कर सकती हैं सीतारमण

नई दिल्ली, प्रेट्र : रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अपने अमेरिकी समकक्ष जेम्स मैटिस के साथ बातचीत कर सकती हैं। मंगलवार को होने जा रही बातचीत का मुख्य जोर द्विपक्षीय सैन्य संबंधों को नई ऊंचाई तक ले जाने पर रहेगा। अमेरिकी रक्षा मंत्री 26 से 27 सितंबर तक भारत दौरे पर रहेंगे। इस यात्रा के क्रम में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी मुलाकात करेंगे। ट्रंप प्रशासन के सत्ता संभालने के बाद पहली बार अमेरिका की ओर से कैबिनेट स्तरीय भारत दौरा होने जा रहा है।

बातचीत में हिस्सा लेने से पहले मैटिस इंडिया गेट जाएंगे जहां वह अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। साउथ ब्लॉक में वह सेना के तीनों अंगों के गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि बातचीत में भारत-अमेरिका रक्षा संबंध बढ़ाने के लिए नया संस्थागत तंत्र विकसित करने पर जोर रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही संबंधों को नई ऊंचाई तक पहुंचाने और अत्याधुनिक रक्षा उपकरणों की बिक्री पर भी ध्यान दिया जाएगा।

दोनों नेता अमेरिका की नई अफगान रणनीति और भारत-प्रशांत क्षेत्र के घटनाक्रम पर भी विचार कर सकते हैं। भारत-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ रही आक्रामक गतिविधि बातचीत के केंद्र में रह सकती है। ट्रंप ने नई अफगान नीति की घोषणा करते हुए भारत से विकास कार्यो में अफगानिस्तान की और मदद करने को कहा था।

सूत्रों ने कहा कि मैटिस की यात्रा के दौरान विशेष रक्षा सौदे की घोषणा नहीं हो सकती है। लेकिन दो विशेष प्रस्तावों पर बातचीत संभव है। ये दो प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान के तहत एफ-16 और एफ-18 के हैं।

यह भी पढ़ेंः एनआइए ने व्यापारी नेता व शोध छात्र से की पूछताछ

chat bot
आपका साथी