जासूसी करने वाला न बने प्रधानमंत्री: शिंदे

शिमला। परिवार के साथ दो दिन मनाली में आराम करने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने शिमला में भाजपा और उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। शिंदे ने शिमला में पत्रकार वार्ता में गुजरात जासूसी कांड पर टिप्पणी करते हुए यह तो कहा कि इस मामले की जांच के लिए जज नियुक्त किया जाएगा लेकिन साथ

By Edited By: Publish:Fri, 02 May 2014 09:05 PM (IST) Updated:Sat, 03 May 2014 10:08 AM (IST)
जासूसी करने वाला न बने प्रधानमंत्री: शिंदे

शिमला। परिवार के साथ दो दिन मनाली में आराम करने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने शिमला में भाजपा और उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। शिंदे ने शिमला में पत्रकार वार्ता में गुजरात जासूसी कांड पर टिप्पणी करते हुए यह तो कहा कि इस मामले की जांच के लिए जज नियुक्त किया जाएगा लेकिन साथ ही यह भी कह दिया, 'जो व्यक्ति मुख्यमंत्री रहते हुए युवती की जासूसी कर सकता हो वह प्रधानमंत्री बनेगा तो देश की महिलाओं का क्या होगा?'

साथ ही शिंदे ने कहा कि, संप्रग सरकार आई तो राहुल ही प्रधानमंत्री होंगे। उनके मुताबिक, 'इस चुनाव में मोदी राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं। मोदी प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं जो कभी साकार नहीं होगा।' गृहमंत्री ने कहा, 'मोदी कभी गुजरात में चाय बेचने की बात करते हैं तो कभी शोलापुर में रेल में चाय बेचने की बात कर लोगों से सहानुभूति बटोर रहे हैं।'

बकौल शिंदे, देश के लोग ऐसे नहीं हैं कि 'इमोशनल' होकर उनके पीछे भाग जाएं। उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार ने पिछले दस सालों में अभूतपूर्व विकास किया है। गृहमंत्री ने कश्मीर को लेकर कहा कि भारत चुप नहीं बैठेगा। अगर कोई (पाकिस्तान) हमला करेगा तो उसका करारा जवाब दंगे। हिमाचल ने हमेशा ही संकट की घड़ी में कांग्रेस का साथ दिया है।

पढ़ें: मोदी के शहजादा बोलने से शिंदे नाराज

राहुल, मोदी को शिंदे की नसीहत

chat bot
आपका साथी