सिवनी जिले में ट्रक ने श्रद्धालुओं को कुचला, 7 की मौत

परासिया गांव में नेशनल हाईवे 26 पर बेलगाम ट्रक ने जवारे विसर्जन जा रहे श्रद्धालुओं को कुचल दिया।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Mon, 10 Oct 2016 10:12 PM (IST) Updated:Mon, 10 Oct 2016 10:16 PM (IST)
सिवनी जिले में ट्रक ने श्रद्धालुओं को कुचला, 7 की मौत

सिवनी। लखनादौन थाना क्षेत्र अंतर्गत परासिया गांव में नेशनल हाईवे 26 पर बेलगाम ट्रक ने जवारे विसर्जन जा रहे श्रद्धालुओं को कुचल दिया।

लखनादौन थाना प्रभारी शिवराज सिंह ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन घायलों को इलाज के लिए लखनादौन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चार घायलों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है जिन्हें फौरन जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। हादसा सोमवार शाम करीब 4 बजे घटित हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी एके पाण्डे, कलेक्टर धनराजू एस मौके के लिए रवाना हो गए हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालु बंजारी मंदिर से नवरात्रि के जवारे विसर्जन करने जा रहे थे।

कलेक्टर धनराजू एस ने रेडक्राॅस के जरिए मृतकों के परिजनो को 5-5 हजार रुपए की राशि से देने की घोषणा की। लखनादौन विधायक योगेंद्र सिह ने मृतकों के परिजनों को 5-5 हजार रुपए एवं घायलों के परिजनों को 3-3 हजार रुपये देने की तात्कालिक घोषणा की । अस्पताल में विधायक दिनेश राय ने जबलपुर रेफर मरीजों के परिजनों को दो हजार रुपये प्रदान किये।

पढ़ेंः जम्मू-कश्मीरः घाटी में 94वें दिन भी सामान्य जनजीवन पूरी तरह ठप

chat bot
आपका साथी