शिक्षिका ने 500 रुपए के लिए छात्राओं के कपड़े उतरवाए

सरकारी मिडल स्कूल मठियाला की ड्राइंग अध्यापिका के पांच सौ रुपये गुम होना सातवीं की सात छात्राओं पर भारी पड़ गया। अध्यापिका ने तलाशी लेने के लिए उनके कपड़े तक उतरवा दिए।

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Sat, 10 Jan 2015 02:26 PM (IST) Updated:Sat, 10 Jan 2015 02:49 PM (IST)
शिक्षिका ने 500 रुपए के लिए छात्राओं के कपड़े उतरवाए

बटाला (गुरदासपुर)। सरकारी मिडल स्कूल मठियाला की ड्राइंग अध्यापिका के पांच सौ रुपये गुम होना सातवीं की सात छात्राओं पर भारी पड़ गया। अध्यापिका ने तलाशी लेने के लिए उनके कपड़े तक उतरवा दिए।

छुट्टी के बाद घर पहुंची छात्राओं ने अभिभावकों को आपबीती बताई। इस पर अभिभावकों ने स्कूल पहुंच कर घटना के संबंध में जानना चाहा तो अध्यापिका भड़क गई और र्दुव्यवहार पर उतर आई। इससे नाराज अभिभावकों ने स्कूल के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।

एक अभिभावक की शिकायत पर अध्यापिका के खिलाफ थाना घुमाण पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।छात्राओं के पारिवारिक सदस्यों लखबीर सिंह, प्रकाश सिंह, सरवन सिंह, पप्पू मसीह, लाडी, अमरीक सिंह और सुक्खा सिंह ने बताया कि उनकी बेटियां सरकारी मिडल स्कूल मठियाला में सातवीं कक्षा की छात्रएं हैं।

वीरवार शाम को स्कूल से लौटी उनकी बेटियां उदास और गुमसुम थीं। जब उनसे कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आज उनकी ड्राइंग अध्यापिका के पांच सौ रुपये गुम हो गए। इसके बाद अध्यापिका ने उनके तीन बार कपड़े उतरवा कर तलाशी ली।

शुक्रवार सुबह जब इस संबंध में पूछताछ करने परिवार के सदस्य स्कूल पहुंचे तो अध्यापिका ने अपने रिश्तेदारों के उच्च पदों पर होने की धमकियां दीं और कहा कि तुमसे जो होता है कर लो। उन्होंने जातिसूचक शब्द भी कहे। अध्यापिका द्वारा र्दुव्यवहार करने व जातिसूचक शब्द कहने पर अभिभावक उग्र हो गए और स्कूल के बाहर जमकर नारेबाजी की।

उन्होंने आरोप लगाया कि हमारी लड़कियों को बेइज्जत किया गया है। यदि उन्हें इसका इंसाफ नहीं मिला तो स्कूल के बाहर धरना दिया जाएगा। इस मौके पर सरपंच हरजीत कौर, लखविंदर, सुखदेव सिंह, विक्टर मसीह, सुखदेव सिंह, साहिब सिंह, सरवण सिंह, जगतार सिंह, डा. लखबीर सिंह, प्रीत कौर, बब्बी, मनजीत कौर, कुलदीप कौर भी उपस्थित थे।

अध्यापिका हरजीत कौर ने आरोपों को गलत करार देते कहा कि पांच सौ रुपये जरूर गुम हुए हैं, लेकिन लड़कियों की तलाशी उन्होंने नहीं, बल्कि अन्य छात्रओं ने ही ली है। किसी भी लड़की के कपड़े नहीं उतारे गए।

पढ़ें - दिल्लीः युवती के चेहरे पर फेंका तेजाब, आरोपी फरार

पढ़ें - शिक्षक दंपती ने बालिका को मोमबत्ती व सिगरेट से जलाया

chat bot
आपका साथी