संघ नेता ने कहा, 'अनुच्छेद 370 पर हो खुली बहस'

संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने सोमवार को कहा कि अनुच्छेद 370 के औचित्य पर खुली बहस होनी चाहिए। इंद्रेश कुमार ने कहा, इस अनुच्छेद के समर्थकों से मैंने कई बार कहा कि एक सूची बनाकर बताए कि इससे जम्मू-कश्मीर और भारत को क्या फायदा है

By Rajesh NiranjanEdited By: Publish:Mon, 25 May 2015 01:38 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2015 01:50 PM (IST)
संघ नेता ने कहा, 'अनुच्छेद 370 पर हो खुली बहस'

नई दिल्ली। संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने सोमवार को कहा कि अनुच्छेद 370 के औचित्य पर खुली बहस होनी चाहिए।

इंद्रेश कुमार ने कहा, इस अनुच्छेद के समर्थकों से मैंने कई बार कहा कि एक सूची बनाकर बताए कि इससे जम्मू-कश्मीर और भारत को क्या फायदा है? परंतु हमने अभी तक इस अनुच्छेद से होने वाले लाभों की सूची के बारे में नहीं सुना। इस पर मात्र राजनीति के कुछ नहीं होता। मुझे लगता है कि इस पर खुली बहस होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि इस मुद्दे पर सरकार की प्रतिबद्धता स्पष्ट है और अनुच्छेद 370 पर यूटर्न नहीं लिया गया।

बाबा अमरनाथ यात्रा पर आतंकी खतरापर्रिकर की टिप्पणी से तिलमिलाये पाकिस्तान ने भारत को कहा आतंकी

chat bot
आपका साथी