संघ प्रमुख मोहन भागवत कोरोना संक्रमित, एक निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती, कोविड वार्ड में चल रहा इलाज

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि संघ प्रमुख को कोरोना वार्ड में रखा गया है....

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 12:30 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 12:42 AM (IST)
संघ प्रमुख मोहन भागवत कोरोना संक्रमित, एक निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती, कोविड वार्ड में चल रहा इलाज
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

नागपुर, पीटीआइ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार को सूत्रों ने यह जानकारी दी। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि संघ प्रमुख को कोरोना वार्ड में रखा गया है और उनकी तबीयत स्थिर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर रख रही है। संघ के एक पदाधिकारी ने भी मोहन भागवत के संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की।

अभी एक दिन पहले ही केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी सामने आई थी। गुरुवार को कोविड-19 के लिए कराई गई जांच में दोनों नेता पाजिटिव पाए गए। मुख्यमंत्री पी विजयन ने पिछले महीने कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। बताया जाता है कि कांग्रेस नेता ओमन चांडी बीते दो दिनों से ठीक महसूस नहीं कर पा रहे थे।

महाराष्ट्र में लगातार पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन 50 हजार से ज्यादा नए मामले मिल रहे हैं। देश में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 58,993 मामले सामने आए जबकि 301 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमण के आंकड़े 32,88,540 हो गए हैं जबकि महामारी से मरने वालों की संख्‍या 57,329 हो गई है। बीते 24 घंटे में नागपुर में 6,489 नए मामले सामने आए जबकि 64 लोगों की मौत हो गई है।

महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने चिंता की लकीरें खींच दी हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि कोरोना के मामलों की बढ़ोतरी के मद्देनजर राज्य में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए दो से तीन हफ्ते का पूर्ण लॉकडाउन जरूरी है। हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि ऐसा कदम तब उठाया जा सकता है जब राज्‍य सरकार स्थिति से निपटने में असमर्थ हो।

chat bot
आपका साथी