आसाराम और नारायण साई के खिलाफ रेप का केस दर्ज

नाबालिग से यौन उत्पीड़न के मामले में जेल की सलाखों के भीतर दिन काट रहे आसाराम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आसाराम और उनके बेटे नारायण साई के खिलाफ अब सूरत में एक रेप का केस दर्ज किया गया है। आरोप लगाने वाली दो बहनों के मुताबिक आसाराम और उनके बेटे नारायण साई ने बारी बारी से उ

By Edited By: Publish:Sun, 06 Oct 2013 08:36 AM (IST) Updated:Sun, 06 Oct 2013 08:27 PM (IST)
आसाराम और नारायण साई के खिलाफ रेप का केस दर्ज

सूरत [जागरण संवाददाता]। नाबालिग से रेप मामले में इन दिनों जेल की हवा खा रहे विवादास्पद कथावाचक आसाराम की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। अब यहां दो बहनों ने आसाराम और उनके बेटे नारायण साई पर रेप का आरोप लगाया है। इन दोनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले दर्ज कर लिये हैं। जल्द ही नारायण से पूछताछ होगी। मामलों में आसाराम की पत्नी व पुत्री को भी आरोपी बनाया गया है।

पढ़ें: मेरठ की लड़की ने भी लगाया आसाराम पर रेप का आरोप

पढ़ें: आसाराम का आश्रम और पूजा बंद करने को लेकर प्रदर्शन

सूरत के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने रविवार को बताया कि दो पीड़ित बहनों की शिकायतों पर यौन उत्पीड़न, बंधक बनाने और अन्य आरोपों के तहत दो मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें एक आसाराम और दूसरा नारायण साई के खिलाफ है। नारायण साई के खिलाफ झांगीरपुरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ जबकि उनके पिता आसाराम के खिलाफ दर्ज मामले को अहमदाबाद स्थानांतरित कर दिया गया है क्योंकि घटना अहमदाबाद की थी।

अस्थाना ने बताया कि पुलिस जल्द ही इस मामले में नारायण साई से पूछताछ करेगी। सबूत मिलते ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के वक्त छोटी बहन के नाबालिग होने की आशंका है, यदि ऐसा हुआ तो नारायण सांई पर भी आसाराम की तरह कानूनी शिकंजा कसेगा। बड़ी बहन ने आसाराम पर यौन शोषण का आरोप लगाया है जबकि छोटी बहन ने उनके बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। ये घटनाएं 2001 से 2006 के बीच की बताई जा रही हैं। फिलहाल 75 वर्षीय आसाराम जोधपुर की जेल में बंद हैं।

जहांगीरपुरा थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक, अहमदाबाद आश्रम में वर्ष 2002 से 2007 तक रही 37 वर्षीया बड़ी बहन ने कहा है कि उसके साथ अहमदाबाद आश्रम में आसाराम ने छह साल तक कई बार दुष्कर्म किया। उसकी पत्नी लक्ष्मी व पुत्री भारती उसे लगातार धमकाती थीं व मुंह नहीं खोलने की हिदायत देती थीं। 30 वर्षीया छोटी बहन ने नारायण सांई पर सूरत व बनासकांठा आश्रम में वर्ष 2002 से 2004 तक कई बार दुष्कर्म का आरोप लगाया है। दोनों बहनें आसाराम आश्रम में आयुर्वेदिक दवाएं बनाने के काम से जुड़ी थीं। सूरत के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा है कि तीन टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी गई है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी