राजस्थान दुष्कर्म मामला: रामविलास पासवान ने की सीबीआइ जांच की मांग

पासवान ने राज्य में कांग्रेस सरकार पर चुनावी लाभ के लिए कई दिनों तक अपराध छिपाने का भी आरोप लगाया।

By NiteshEdited By: Publish:Sun, 12 May 2019 03:56 PM (IST) Updated:Sun, 12 May 2019 03:56 PM (IST)
राजस्थान दुष्कर्म मामला: रामविलास पासवान ने की सीबीआइ जांच की मांग
राजस्थान दुष्कर्म मामला: रामविलास पासवान ने की सीबीआइ जांच की मांग

नई दिल्ली, पीटीआइ। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के सहयोगी रामविलास पासवान ने रविवार को राजस्थान के अलवर में एक दलित महिला के साथ दुष्कर्म की सीबीआइ जांच की मांग की। पासवान ने राज्य में कांग्रेस सरकार पर चुनावी लाभ के लिए कई दिनों तक अपराध छिपाने का भी आरोप लगाया।

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख ने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार इस तरह के 'निंदनीय' विकास के लिए जिम्मेदार है। पासवान ने आरोप लगाया कि उन्होंने राज्य में चुनाव संपन्न होने तक मुकदमा दायर करने की अनुमति नहीं दी।

पासवान ने कहा कि घटना 26 अप्रैल को घटी, लेकिन 7 मई को राज्य में मतदान समाप्त होने के बाद मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा, 'हम दोषियों के खिलाफ सीबीआइ जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं।'

उन्होंने मगरमच्छ के आंसू बहाने का आरोप लगाते हुए राजस्थान सरकार की आलोचना को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि हर जगह चुनाव के बाद वह कांग्रेस का समर्थन करती हैं। मायावती की बीएसपी ने राज्य में कांग्रेस सरकार को समर्थन दिया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी