सर्जिकल स्‍ट्राइक: इंटरनल सिक्‍योरिटी पर राजनाथ ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आतंरिक सुरक्षा की समीक्षा बैठक में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद की हालात की समीक्षा की।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Fri, 30 Sep 2016 05:04 AM (IST) Updated:Fri, 30 Sep 2016 01:38 PM (IST)
सर्जिकल स्‍ट्राइक: इंटरनल सिक्‍योरिटी पर राजनाथ ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग

नई दिल्ली (एएनआई)। पीओके में भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आज केंद्रीय गृहमंत्री ने आतंरिक सुरक्षा पर आला अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार समेत सभी अाला अधिकारी हिस्सा लेंगे। यह बैठक सुबह 11 बजे होनी है। वहीं माना जा रहा है कि इस मसले पर आज प्रधानमंत्री केबिनेट कमेटी और सिक्योरिटी (सीसीएस) की बैठक भी बुला सकते हैं। गौरतलब है कि बुधवार रात सेना के पैरा कमांडो ने पहली बार सीमा पार करते हुए पीओके में दो किलोमीटर अंदर घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक (लक्षित हमला) की और आतंकियों के सात कैंप तबाह कर दिए। इस कार्रवाई में 38 आतंकी और उनकी सुरक्षा में तैनात पाक सेना के दो जवान ढेर हो गए थे।

उड़ी हमले के 10 दिन बाद सरकार और सेना द्वारा दिए गए इस मुंहतोड़ जवाब का पूरे देश और सभी राजनीतिक दलों ने समर्थन करते हुए सेना को बधाई दी है। पाकिस्तान द्वारा किसी दुस्साहस की आशंका को देखते हुए एहतियात के तौर पर उत्तर-पश्चिमी सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर तीनों सेनाओं को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।

PoK में कार्रवाई के बाद दिल्ली में अलर्ट, IB ने जताया अातंकी हमले का खतरा

इसी के चलते एलओसी के आसपास के 200 गांव खाली कराए गए हैं। पंजाब, राजस्थान व गुजरात में सेना, वायुसेना व बीएसएफ को हाई अलर्ट कर दिया गया है। कश्मीर से गुजरात तक जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

तस्वीरों द्वारा जानिए, दुनिया की प्रमुख सर्जिकल स्ट्राइक जिन्हें दिया गया अंजाम

पाक डीजीएमओ को दी सूचना

डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने गुरुवार सुबह विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑपरेशन के कामयाब होने की सूचना दी। उन्होंने बताया कि कार्रवाई पुख्ता खुफिया सूचना के आधार पर की गई। बाद में इसकी सूचना पाक डीजीएमओ को भी दी गई। उन्हें बताया गया कि आतंकी भारत के नागरिकों व बड़े शहरों को नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहे थे और वे घुसपैठ के लिए तैयार बैठे थे। उनके सफाए के लिए सर्जिकल ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। उम्मीद है पाक सेना क्षेत्र को आतंकवाद से मुक्त करने के 2004 के अपने वादे के अनुसार इसमें सहयोग करेगी। लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा है कि भारतीय सेना का आगे कार्रवाई का इरादा नहीं है, लेकिन सेना किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

पंजाब समेत जम्मू कश्मीर में सीमा से सटे गांव कराए गए खाली, देखें तस्वीरें

कुपवाड़ा, पुंछ से सटी सीमा पार कार्रवाई

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने बताया कि कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और पुंछ से सटी एलओसी के पार 5-6 स्थानों पर कार्रवाई की गई। इसमें सेना को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। चौथी व नौवीं बटालियन के थे स्पेशल कमांडो भारत ने बुधवार आधी रात सर्जिकल ऑपरेशन शुरू किया जो गुरुवार सुबह 4.30 बजे तक चला। कार्रवाई को जम्मू-कश्मीर में स्थित सेना की उत्तरी कमान के चौथी व नवीं बटालियन के स्पेशल फोर्स के पैरा कमांडो ने अंजाम दिया। करीब 4 घंटे चली इस कार्रवाई में आतंकियों को भारी नुकसान पहुंचा है।

पढ़ेंः इमरान ने कहा, नवाज शरीफ को हम बताएंगे मोदी को कैसे देना है जवाब

बहुपयोगी है एमआई-17 हेलिकॉप्टर

-स्ट्राइक में थल सेना के इस बहुपयोगी परिवहन हेलिकॉप्टर का उपयोग किया गया।
-लड़ाई के मोर्च पर यह 30 जवान ले जा सकता है। पीओके में 25 कमांडो और हथियार भेजे गए थे।
-युद्ध के मोर्चे पर यह मिसाइल, गोला-बारुद व अन्य हथियार ले जा सकता है।

मोदी ने दिया हुक्म, जागते रहे पर्रिकर, जनरल सुहाग, डोभाल

कमांडो कार्रवाई की मंजूरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उरी हमले के बाद ही सेना के सर्वोच्च कमांडर व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से ले ली थी। बुधवार रात उन्होंने कार्रवाई का हुक्म दिया। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, एनएसए अजित डोभाल, सेना प्रमुख और डीजीएमओ ने पूरी रात सर्जिकल ऑपरेशन पर नजर रखी। कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की गई है।

तस्वीरें: पूरे देश की एक आवाज, आतंकियों के खिलाफ ऐसे ही होती रहे कार्रवाई

वाघा में बीटिंग रिट्रीट रद

पंजाब में वाघा अटारी बॉर्डर पर गुरुवार को बीटिंग रिट्रीट को रद कर दिया गया। यहां रोज शाम 30 मिनट तक दोनों देशों के सीमा प्रहरी परेड करते हैं। यह दोबारा कब शुरू होगी, फिलहाल नहीं बताया गया है।

राष्ट्रपति, विपक्ष को दी जानकारी

कार्रवाई की जानकारी भारतीय सेना ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा और मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती को भी दी गई।

पढ़ेंः POK में सर्जिकल स्ट्राइकः तो भारत ने पाक पर चढ़ाई के लिए चेंज कर दिया है गियर

सभी दल सरकार व सेना के साथ

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अभियान के बाद सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों व प्रमुख दलों के नेताओं को इसकी जानकारी दी। इसके बाद सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। इसमें सभी दलों ने कार्रवाई पर संतोष जताते हुए सरकार व सेना के प्रति समर्थन जताया।

पाक सेना करती रही इनकार

भारत की कार्रवाई का पाक सेना पहले तो इनकार करती रही, लेकिन कुछ घंटों बाद पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत ने अकारण गोलीबारी की, जिसमें दो जवान मारे गए हैं। पाक सेना ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया। कुछ देर बाद पाकिस्तान की इंटर सर्विसेस पब्लिक रिलेशंस एजेंसी ने भी कहा कि सीमा पर रात 2.30 बजे से सुबह 8 बजे तक फायरिंग हुई।

नवाज की गीदड़ भभकी

पाक पीएम नवाज शरीफ ने भारत को गीद़़ड भभकी देते हुए कहा कि हम इस हमले की निंदा करते हैं, शांति के लिए हम जो प्रयास कर रहे हैं, उसे हमारी कमजोरी न समझा जाए। शरीफ ने आसिफ के साथ आपात बैठक कर हालात की समीक्षा की। उन्होंने शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है।

पढ़ेंः जानिए, आखिर क्या होता है 'सर्जिकल स्ट्राइक',सेना कैसे देती है अंजाम

45 साल में सेना के पांच बड़े ऑपरेशन

2015- मणिपुर के चंदेल जिले में सेना के 18 जवानों को शहीद करने वाले उग्रवादियों को भारतीय सेना ने म्यांमार सीमा में दाखिल होकर मार गिराया।

1995- पूर्वोत्तर के उग्रवादियों के कैंप नष्ट करने के लिए सेना ने म्यांमार में प्रवेश किया। यह ऑपरेशन गोल्डन बर्ड कहलाया। 40 उग्रवादियों को मार गिराया गया।

1988- तख्तापलट की कोशिशें नाकाम करने के लिए मालदीव ने भारत से मदद मांगी। भारत ने सेना के 1400 कमांडो माले में उतारे। विद्रोहियों का बड़े पैमाने पर सफाया किया।

1987- लिट्टे को सबक सिखाने के लिए भारत ने शांति सेना श्रीलंका भेजी। 50 हजार श्रीलंका के जाफना गए।1200 भारतीय जवान शहीद। अभियान 1990 तक चला।

1971- पाकिस्तान से जंग के दौरान भारतीय सेना पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) में घुसी और उसे आजाद कराया।

सर्जिकल स्ट्राइक के मुख्य बिंदु

- उरी हमले के बाद पीएम मोदी ने कहा था, 'जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, देश विश्वास रखे।'
-पहली बार पाक सीमा पार कर 'सर्जिकल स्ट्राइक', 38 आतंकी, दो पाक सैनिक मारे गए।
-उरी हमले के 10 दिन बाद मुंहतोड़ जवाब, 18 जवानों की शहादत के बदले दोगुना मारे।
-एमआई-17 हेलिकॉप्टर में गए 25 कमांडो कार्रवाई को अंजाम देकर सुरक्षित लौटे।
-डीजीएमओ ने पाकिस्तानी डीजीएमओ को भी दी जानकारी।
-पूरा देश और सभी दल सरकार और सेना के साथ।
-उत्तरी व पश्चिमी सीमा पर हाई अलर्ट, तीनों सेना तैयार।
-कार्रवाई से पाकिस्तान में हड़कंप, नवाज ने की रक्षा मंत्री के साथ बैठक।

पढ़ेंः म्यांमार से PoK तक आतंकियों के खात्मे में 'थिंक टैंक' की भूमिका में NSA डोभाल

सर्जिकल स्ट्राइक कब कैसे?

1.बुधवार रात 12.30 से सुबह 4.30 बजे तक 4 घंटे चली कार्रवाई।

2. सर्जिकल स्ट्राइक में एमआई-17 हेलिकॉप्टरों का उपयोग हुआ। अभियान में वायुसेना को शामिल नहीं किया गया।

3. 25 विशेष कमांडो एलओसी पार कर पीओके में भिम्बर, केल और तातापानी के 5 से 7 कैंप उड़ाए।

4. इन कैंपों पर पिछले सात दिनों से नजर रखी जा रही थी। मारे गए आतंकी भारत में घुसपैठ की तैयारी में थे।

आगे क्या हैं संभावनाएं?

1.सर्जिकल स्ट्राइक के जवाब में पाक सेना कोई दुस्साहस करे।

2.भारतीय सेना कमर कस चुकी है, वह उसका हर तरह से जवाब देने को तैयार है।

3.दुनिया व पड़ोसियों के बीच भी अलग-थलग पड़ा पाक फिर यूएन से मदद की गुहार लगाए।

4. पिछले चार युद्धों की तरह पाकिस्तान भारत के हाथों फिर करारी हार का सामना करे।

पढ़ेंः भारत ने PoK में घुसकर की सर्जिकल स्ट्राइक, पाकिस्तान के 2 सैनिक ढेर

chat bot
आपका साथी