रोमियो स्क्वाड पर विपक्ष के आरोपों को राजनाथ ने किया खारिज

राजनाथ सिंह ने साफ कर दिया है कि भाजपा जाति, नस्ल और संप्रदाय के आधार पर किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करती है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2017 09:47 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 12:12 AM (IST)
रोमियो स्क्वाड पर विपक्ष के आरोपों को राजनाथ ने किया खारिज
रोमियो स्क्वाड पर विपक्ष के आरोपों को राजनाथ ने किया खारिज

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। राजनाथ सिंह ने उत्तरप्रदेश की नई सरकार में जाति और धर्म विशेष के लोगों के साथ भेदभाव के विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। राजनाथ सिंह ने साफ कर दिया है कि भाजपा जाति, नस्ल और संप्रदाय के आधार पर किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करती है।

लोकसभा में कांग्रेस की रंजीत रंजन ने रोमियो स्क्वाड का मुद्दा उठाते हुए योगी सरकार बनने के बाद विशेष जाति और धर्म के लोगों के साथ भेदभाव के तहत कार्रवाई करने का आरोप लगाया था।

लोकसभा में शून्यकाल में रोमियो स्क्वाड का मुद्दा उठाते हुए बिहार के सुपौल से सांसद रंजीत रंजन ने आरोप लगाया कि उत्तरप्रदेश में कानून की आड़ में किसी लड़का-लड़की से उठक-बैठक कराया जा रहा है, तो किसी के कान खींचे जा रहे हैं। यहां तक साथ में जाते हुए भाई बहन को भी बुरी नजर से देखा जा रहा है। उनका कहना था कि सरकार का कोई हक नहीं है कि वह यह तय करे कि लड़का-लड़की पार्क में किस तरह से बैठेंगे। उन्होंने अवैध बूचड़खाने को बंद कराने की आड़ में धर्म विशेष के लोगों को निशाना बनाने का भी आरोप लगाया। इसे आजादी की अवहेलना बताते हुए उन्होंने जांच की मांग की।

लेकिन राजनाथ सिंह ने इन आरोपों की सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में सरकार बने हुए मुश्किल से दो-तीन दिन ही हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली प्रेस वार्ता का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि उप्र सरकार सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत को अपनाकर ही काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि कभी कोई ऐसी खास घटना की जानकारी मिलती है, तो वे जरूर दिखवाएंगे।

लखनऊ में एंटी रोमियो दल का मनचलों पर शिकंजा, फब्तियां कसना पड़ा महंगा

chat bot
आपका साथी