बहरीन में बोले गृहमंत्री, आतंकवाद सभी देशों के लिए खतरा

दोनों देश आतंक रोधी समझौते को लागू पर सहमत हुए। इसके लिए संयुक्त समिति का गठन भी किया गया।

By Atul GuptaEdited By: Publish:Tue, 25 Oct 2016 07:08 PM (IST) Updated:Tue, 25 Oct 2016 10:26 PM (IST)
बहरीन में बोले गृहमंत्री, आतंकवाद सभी देशों के लिए खतरा

मनामा, प्रेट्र। भारत और बहरीन ने आतंकवाद की निंदा करते हुए इसे सभी देशों के लिए खतरा बताया है। पाकिस्तान की तरफ स्पष्ट इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि किसी देश के आतंकी को दूसरा देश स्वतंत्रता सेनानी बताकर गौरवान्वित नहीं कर सकता।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह और बहरीन के गृह मंत्री शेख राशिद बिन अब्दुल्ला अल खलीफा के साथ बातचीत के बाद मंगलवार को जारी संयुक्त बयान में ये बातें कही गई हैं। दोनों देश सभी तरह के आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाने को सहमत हुए। राशिद ने कहा कि बहरीन आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और आपसी तथा क्षेत्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करेगा। संयुक्त बयान में कहा गया है कि भारत और बहरीन आतंकवाद को धर्म, जाति या संस्कृति से जोड़ने के खिलाफ हैं। दोनों देशों ने सभी देशों से अन्य देशों के खिलाफ आतंकवाद का इस्तेमाल न करने, किसी देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप से बचने और किसी भी जगह आतंकी ढांचे से निपटने का आह्वान किया।

दोनों देश आतंक रोधी समझौते को लागू पर सहमत हुए। इसके लिए संयुक्त समिति का गठन भी किया गया। गृह मंत्री की बहरीन यात्रा के दौरान ही इसकी पहली बैठक हुई। दोनों देशों ने नियमित तौर पर समिति की बैठक करने का फैसला किया। इसके अलावा दोनों देशों मानव तस्करी और आपात सुरक्षा खतरों से निपटने में आपसी सहयोग करेंगे। सुरक्षा सहयोग के लिए उच्च स्तरीय संपर्क जारी रखने पर भी सहमत हुए।

इससे पहले राजनाथ सिंह ने सोमवार को बहरीन के शीर्ष नेताओं के साथ में पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को सरकारी नीति के हथियार के तौर पर इस्तेमाल को लेकर चिंता जताई। उन्होंने बहरीन के सुल्तान हमद बिन इसा बिन सलमान अल खलीफा और शहजादे सलमान बिन हमद अल खलीफा से भी मुलाकात की। बहरीन इस्लामिक सम्मेलन संगठन का प्रमुख सदस्य है। पाकिस्तान भी इस संगठन का सदस्य है।

पढ़ें- बहरीन के सामने राजनाथ सिंह ने किया पाक को बेनकाब

chat bot
आपका साथी