अटल भी होते तो किनारे लगा दिए जाते : राहुल

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर लगातार हमले बोल रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अब उन पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। राजस्थान के करौली में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि जिस तरह मोदी ने वरिष्ठ नेताओं को किनारे लगाया है, उससे लगता है कि अगर आज दिग्गज भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपे

By Edited By: Publish:Mon, 21 Apr 2014 02:03 AM (IST) Updated:Mon, 21 Apr 2014 08:29 AM (IST)
अटल भी होते तो किनारे लगा दिए जाते : राहुल

जयपुर [जासं]। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर लगातार हमले बोल रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अब उन पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। राजस्थान के करौली में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि जिस तरह मोदी ने वरिष्ठ नेताओं को किनारे लगाया है, उससे लगता है कि अगर आज दिग्गज भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति में सक्रिय होते तो उनका भी हश्र लालकृष्ण आडवाणी और जसवंत सिंह की तरह होता। राहुल ने मध्य प्रदेश के धार में भी एक रैली को संबोधित किया।

मोदी को चुनिंदा उद्योगपतियों का चौकीदार बताते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा- 'उन्होंने अपनी ही पार्टी के एक वरिष्ठ नेता को बाहर कर एक बड़े उद्योगपति अडानी को अपने साथ ले लिया है। आडवाणी और जसवंत दोनों से कहा गया है कि आप बाहर के लोग हो, इसलिए यहां से जाओ।' एक बार फिर गुजरात मॉडल की धज्जियां उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि मोदी अपने राज्य में विकास की बात करते हैं, लेकिन एक व्यक्ति के कारण गुजरात नहीं बदला है। उसके विकास में मजदूरों और किसानों की भागीदारी है। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी चाहते है कि उन्हें देश का चौकीदार बनाकर चाबी उन्हें सौंप दी जाएं, लेकिन गुजरात में क्या हुआ, गुजरात के लोगों ने उन्हें चाबी दी और वे अडानी को लेकर आ गए। एक सिख किसानों के समूह ने उन्हें बताया कि उनके पूर्वज पाकिस्तान से गुजरात आए और उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से यहां की जमीन को उपजाऊ बनाया। अब सरकार उन्हें इस जमीन को यह कहकर छोड़ने के लिए कह रही है कि वे (किसान) लोग बाहर से आए हैं।

पढ़ें : राहुल का आरोप, अंग्रेजों जैसी हैं मोदी की नीतियां

chat bot
आपका साथी