विपक्षी बेंचों की पिछली सीट पर बैठे नजर आए राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को लोकसभा में विपक्षी बेंचों पर पीछे की तरफ बैठे नजर आये। राहुल गांधी पार्टी के सांसद असरार उल हक एवं सांसद शशि थरूर के साथ नौंवीं पंक्ति में बैठे थे। दूसरी ओर, भाजपा नेता वरूण गांधी सत्ता पक्ष में पीछे की बेंच पर बैठे नजर आये। विपक्ष की अग्रिम पंक्तियों में बैठे नेताओं में

By Edited By: Publish:Wed, 04 Jun 2014 02:54 PM (IST) Updated:Wed, 04 Jun 2014 03:15 PM (IST)
विपक्षी बेंचों की पिछली सीट पर बैठे नजर आए राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को लोकसभा में विपक्षी बेंचों पर पीछे की तरफ बैठे नजर आये। राहुल गांधी पार्टी के सांसद असरार उल हक एवं सांसद शशि थरूर के साथ नौंवीं पंक्ति में बैठे थे। दूसरी ओर, भाजपा नेता वरूण गांधी सत्ता पक्ष में पीछे की बेंच पर बैठे नजर आये।

विपक्ष की अग्रिम पंक्तियों में बैठे नेताओं में सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एम वीरप्पा मोइली और के एच मुनियप्पा शामिल थे। उल्लेखनीय है कि 16वीं लोकसभा का पहला सत्र बुधवार को शुरू हुआ। पहले दिन कांग्रेस सांसद कमलनाथ को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई।

पढ़ें : मुंडे को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा कल तक के लिए स्थगित

chat bot
आपका साथी