राज्यसभा में तेंदुलकर, रेखा की गैरहाजिरी पर सवाल, सपा सांसद ने मांगा इस्तीफा

अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने इस सत्र में क्रिकेटर तेंदुलकर और अभिनेत्री रेखा को कार्यवाही में हिस्सा लेते नहीं देखा।

By Manish NegiEdited By: Publish:Thu, 30 Mar 2017 05:27 PM (IST) Updated:Thu, 30 Mar 2017 09:08 PM (IST)
राज्यसभा में तेंदुलकर, रेखा की गैरहाजिरी पर सवाल, सपा सांसद ने मांगा इस्तीफा
राज्यसभा में तेंदुलकर, रेखा की गैरहाजिरी पर सवाल, सपा सांसद ने मांगा इस्तीफा

नई दिल्ली, प्रेट्र। राज्यसभा में मनोनीत बड़ी हस्तियों के लगातार अनुपस्थित रहने को लेकर एक बार फिर सवाल उठा है। सपा के राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल ने पूछा कि क्या सचिन तेंदुलकर और रेखा जैसी बड़ी हस्तियों का लगातार अनुपस्थित रहना उचित है? यदि राज्यसभा के कार्यो में उनकी रुचि नहीं है, तो क्या उन्हें त्यागपत्र नहीं दे देना चाहिए?

अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने इस सत्र में क्रिकेटर तेंदुलकर और अभिनेत्री रेखा को कार्यवाही में हिस्सा लेते नहीं देखा। उन्होंने कहा, 'यदि ये लोग सदन की कार्यवाही में नहीं आते हैं, तो इसका अर्थ है कि उनकी रुचि नहीं है? यदि उनकी रुचि नहीं है, तो क्या उन्हें इस्तीफा नहीं दे देना चाहिए?'

अग्रवाल ने सदन में इस मुद्दे को व्यवस्था के प्रश्न (पॉइंट ऑफ आर्डर) के रूप में उठाया। हालांकि उप सभापति पीजे कुरियन ने कहा कि यह व्यवस्था का प्रश्न नहीं है और अग्रवाल मनोनीत सदस्यों को सदन में उपस्थित रहने को लेकर अनुरोध कर सकते हैं। इस पर अग्रवाल ने कहा कि यदि उप सभापति का ऐसा सुझाव है तो वे इन सदस्यों को पत्र लिखेंगे।

अब संजय मांजरेकर ने सचिन से लिया 'पंगा', फैंस ने दिया करारा जवाब

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा में साहित्य, विज्ञान, कला और समाज सेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 12 सदस्यों को मनोनीत किया जाता है।

राज्यसभा में मनोनीत सदस्य

-सचिन तेंदुलकर

-रेखा

-अनु आगा

-संभाजी छत्रपति

-स्वपन दासगुप्ता

-रूपा गांगुली

-नरेंद्र जाधव

-मैरीकॉम

-के. परासरन

-गोपी सुरेश

-सुब्रह्माण्यन स्वामी

-केटीएस तुलसी

यह भी पढ़ें: अफ़वाह रिटर्न्स : रेखा की मांग में संजय दत्त का सिंदूर , OMG मत कहिए

chat bot
आपका साथी