मॉक ड्रिल के जरिए दिल्ली जानेगी आपदा प्रबंधन

दिल्ली में अब तक का सबसे बड़ा समन्वित अभ्यास बुधवार को होने जा रहा है जिसमें स्कूल, कालेज, अस्पताल, मॉल, मेट्रो नेटवर्क और सड़क परिवहन को शामिल किया जाएगा और विभिन्न एजेंसियों की तैयारियों की जाच की जाएगी।

By Edited By: Publish:Tue, 14 Feb 2012 09:36 AM (IST) Updated:Tue, 14 Feb 2012 01:35 PM (IST)
मॉक ड्रिल के जरिए दिल्ली जानेगी आपदा प्रबंधन

नई दिल्ली। दिल्ली में अब तक का सबसे बड़ा समन्वित अभ्यास बुधवार को होने जा रहा है जिसमें स्कूल, कालेज, अस्पताल, मॉल, मेट्रो नेटवर्क और सड़क परिवहन को शामिल किया जाएगा और विभिन्न एजेंसियों की तैयारियों की जाच की जाएगी।

इस अभ्यास में उच्च तीव्रता के भूकंप के झटके आने की स्थिति में आपदा प्रतिक्रिया तंत्र की जाच की जाएगी। इसके तहत कई मेट्रो स्टेशनों को आधे घटे तक के लिए बंद कर दिया जाएगा। वहीं मध्य, दक्षिण एवं उत्तर दिल्ली में सड़क यातायात मोड़ा जाएगा।

मेट्रो और बस के साथ ही कार पर सफर करने वालों को भी इससे असुविधा होगी क्योंकि यह मेगा अभ्यास 11 बजे पूर्वाह्न से ले कर दो बजे अपराह्न तक होगा। डिविजनल आयुक्त विजय देव ने बताया कि यह समूचे देश में अपनी तरह का पहला अभ्यास होगा। इस दौरान रिक्टर पैमाने पर 7 तीव्रता वाले भूकंप के चलते फ्लाइओवर के ढहने, मेट्रो के खंभों में दरार, अस्पताल को क्षति जैसी अनेक सिम्युलेटेड स्थितियां सृजित करेंगे।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से दो महीने का भूकंप से बचने की तैयारी का अभ्यास शुरू किया है और यह उसका एक हिस्सा है।

इस मेगा ड्रिल में राजधानी की सभी इमरजेंसी सेवाओं के सभी कर्मचारियों के अलावा सिविल डिफेंस के करीब 40 हजार लोग भी शामिल होंगे। मालूम हो कि दिल्ली भूकंप के खतरे के लिहाज से सिज्मिक जोन-4 में आता है और खासकर पूर्वी दिल्ली में भूकंप का खतरा अधिक है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी