शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा पुष्पक विमान

भारत-पाक के बीच 1965 और 1971 में हुए युद्ध के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला पुष्पक विमान मंगलवार को जोधपुर के आसमान पर मंडराया।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2015 07:47 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2015 08:22 PM (IST)
शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा पुष्पक विमान

जागरण संवाददाता, जयपुर । भारत-पाक के बीच 1965 और 1971 में हुए युद्ध के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला पुष्पक विमान मंगलवार को जोधपुर के आसमान पर मंडराया। युद्ध में देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह विमान भटिंडा से जोधपुर पहुंचा। विमान के पायलट ब्रिगेडियर एएस सिद्धू ने बताया कि इंजन के अलावा पूरा विमान लकड़ी और कपड़े का बना हुआ है।

विमान 1965 के युद्ध के दौरान तैनाती वाले हर स्थान पर जाएगा। विमान में कोई भी कल-पुर्जा नया नहीं लगाया गया है। सभी कल- पुर्जे वहीं है, जो कि युद्ध के समय थे। विमान अपने तीन हजार किलोमीटर के सफर के दौरान जोधपुर के बाद भुज, बाड़मेर व गडरा रोड का सफर तय करेगा। पुष्पक का यह सफर 22 सितंबर को जयपुर में थमेगा।

chat bot
आपका साथी