Move to Jagran APP

1965 युद्ध की याद में वित्त मंत्री ने जारी किया सिक्‍का

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, वित्त मंत्री अरुण जेटली और केन्द्रीय संचार एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद आज 1965 युद्ध के 50 साल पूरे होने पर राजपथ के लॉन में शौर्यांजलि नाम की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर जेटली ने युद्धवीरों की शहादत को नमन करते हुए उनके पराक्रम

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Published: Tue, 15 Sep 2015 08:19 AM (IST)Updated: Tue, 15 Sep 2015 02:08 PM (IST)

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, वित्त मंत्री अरुण जेटली और केन्द्रीय संचार एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद आज 1965 युद्ध के 50 साल पूरे होने पर राजपथ के लॉन में शौर्यांजलि नाम की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर जेटली ने युद्धवीरों की शहादत को नमन करते हुए उनके पराक्रम की भी चर्चा की।

1965 युद्ध की याद में वित्त मंत्री एक सिक्का और एक पोस्टल स्टैम्प भी जारी किया। करीब 1 किमी लंबी इस प्रदर्शनी में 1965 युद्ध की लड़ाईयों को रीक्रिएट किया गया है। साथ ही पाकिस्तान से कैप्चर किए गए टैन्क व हथियारो को दिखाया गया है।

पाक गोलाबारी में बीएसएफ का एएसआइ शहीद


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.